Advertisement
Home/Religion/Numerology 2026: नए साल में चमकेगी किस्मत, इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए सुनहरा समय

Numerology 2026: नए साल में चमकेगी किस्मत, इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए सुनहरा समय

18/12/2025
Numerology 2026: नए साल में चमकेगी किस्मत, इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए सुनहरा समय
Advertisement

Numerology 2026: नया साल 2026 अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. ग्रहों और अंकों के विशेष संयोग से करियर, धन और मान-सम्मान में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. यह समय कई लोगों के लिए सफलता और तरक्की के नए द्वार खोलने वाला साबित होगा.

Numerology 2026: अंक ज्योतिष के अनुसार हर वर्ष का प्रभाव अलग-अलग मूलांकों पर अलग तरह से पड़ता है. साल 2026 का योग (2+0+2+6) करने पर मूलांक 1 प्राप्त होता है. अंक 1 का स्वामी सूर्य है, जिसे आत्मबल, नेतृत्व और सफलता का कारक माना जाता है. ऐसे में जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कि साल 2026 मूलांक 1 के जातकों के लिए खासतौर पर शुभ साबित हो सकता है.

मूलांक 1 कौन होते हैं?

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है. ये लोग आत्मविश्वासी, नेतृत्व क्षमता से भरपूर और निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. इन्हें जोखिम उठाना पसंद होता है और ये अपनी अलग पहचान बनाना जानते हैं.

करियर और कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता

साल 2026  में मूलांक 1 वालों के करियर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति, नई जिम्मेदारी या मनचाही पोस्टिंग मिल सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों को नए प्रोजेक्ट और साझेदारी से लाभ होने के योग बन रहे हैं. सरकारी क्षेत्र या प्रशासन से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: कन्या राशि वाले जातकों का करियर से लेकर प्रेम, स्वास्थ्य और परिवार तक कैसा रहेगा नया साल?

धन और प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी

आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष मूलांक 1 के लिए बेहद मजबूत रहेगा. आय के नए स्रोत बन सकते हैं और पहले किए गए निवेश से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा.

पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन रहेगा संतुलित

परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. माता-पिता का सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन में स्थिरता आएगी. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन अहंकार और अत्यधिक कार्यभार से बचना जरूरी होगा.

मूलांक 1 के लिए विशेष उपाय

सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन तांबे के लोटे से जल अर्पित करें और रविवार को लाल वस्त्र धारण करें. इससे साल 2026 के शुभ फल और अधिक बढ़ सकते हैं. कुल मिलाकर साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए उपलब्धियों और सुनहरे अवसरों से भरा रहेगा.

संबंधित टॉपिक्स
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement