गोला. गोला प्रखंड अंतर्गत सरगडीह पंचायत सचिवालय से श्मशान घाट तक जाने वाले पथ पर गुरुवार को मथुरा महतो की भूमि पर गार्डवाल व पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ममता देवी ने किया. विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार विकास योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. सरकार का लक्ष्य ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचानी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पार्षद रेखा सोरेन, मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह, उप मुखिया दशरथ महतो, अमित महतो, मनोज कुमार कोटवार, रविंद्र महतो, आलम अंसारी, रमेश महतो, मोतीलाल महतो, केबी सहाय महतो, प्रीतम, जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

