Advertisement
Home/Business/40 साल की उम्र में होना है रिटायर, तो मंथली कितना करना होगा निवेश? जानें एसआईपी फायर का पूरा कैलकुलेशन

40 साल की उम्र में होना है रिटायर, तो मंथली कितना करना होगा निवेश? जानें एसआईपी फायर का पूरा कैलकुलेशन

40 साल की उम्र में होना है रिटायर, तो मंथली कितना करना होगा निवेश? जानें एसआईपी फायर का पूरा कैलकुलेशन
Advertisement

SIP FIRE Calculation: अगर आप 40 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो एसआईपी फायर के कैलकुलेशन को समझना जरूरी है. यह जानना भी जरूरी है कि फायर क्या है, एसआईपी और म्यूचुअल फंड कैसे काम करते हैं. 50,000 रुपये के मासिक खर्च पर रिटायरमेंट के लिए कितनी रकम चाहिए और हर महीने कितना निवेश करना होगा? लीन फायर, नॉर्मल फायर, फैट फायर और कॉस्ट फायर के लक्ष्य, सही फंड चयन और निवेश की रणनीति के साथ पूरा रोडमैप कैसे तैयार किया जा सकता है?

SIP FIRE Calculation: आज के समय में सिर्फ 60 साल की उम्र तक नौकरी करना ही इकलौता रास्ता नहीं रह गया है. अगर सही प्लानिंग और डिसिप्लिन के साथ निवेश किया जाए, तो 40 साल की उम्र में भी रिटायरमेंट भी मुमकिन है. इसी सोच को फायर यानी फाइनेंशियल इंडिपिंडेंस रिटायर अर्ली कहा जाता है. एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान फायर हासिल करने का सबसे लोकप्रिय और असरदार हथियर माना जाता है. हालांकि, इसके लिए शुरुआती उम्र में खर्च पर कंट्रोल, ज्यादा निवेश और लंबी अवधि तक धैर्य रखना जरूरी है. आइए, जानते हैं कि 40 साल की उम्र में रिटायर होने के लिए कितना कमाना, कितना निवेश करना और कैसे निवेश करना जरूरी है?

फायर क्या है?

फायर का मतलब फाइनेंशियल इंडिपिंडेंस रिटायर अर्ली है. यानी इतनी संपत्ति बना लेना कि नौकरी किए बिना भी आपकी सालाना जरूरतें निवेश से पूरी होती रहें. फायर का मकसद काम छोड़ना नहीं, बल्कि काम करने की मजबूरी खत्म करना है.

एसआईपी क्या है?

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश का तरीका है, जिसमें हर महीने एक तय रकम लगाई जाती है. एसआईपी से एक साथ बड़ा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम हो जाता है.

म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फंड ऐसा निवेश माध्यम है, जहां कई निवेशकों का पैसा मिलाकर शेयर बाजार, बॉन्ड और अन्य एसेट्स में लगाया जाता है. इसे प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं, जिससे लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

फायर के लिए खर्च और भविष्य की जरूरत

मोतीलाल ओसवाल के फायर कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपकी मौजूदा मासिक खर्च 50,000 रुपये है और आप 40 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो भविष्य की जरूरतें काफी बड़ी होंगी. 10% महंगाई मानने पर आज का सालाना खर्च करीब 6 लाख रुपये हो सकता है, जो 40 साल की उम्र में बढ़कर करीब 40.36 लाख रुपये सालाना हो जाएगा. यानी रिटायरमेंट के बाद आपको हर साल इतना खर्च उठाने लायक इनकम चाहिए होगी.

फायर के अलग-अलग लक्ष्य

फायर भी अलग-अलग स्तर का होता है.

  • लीन फायर: इसका मतलब सीमित खर्च वाली रिटायरमेंट लाइफ होती है. इसके लिए आपको सालाना 6.05 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.
  • नॉर्मल फायर: इसका मतलब सामान्य आरामदायक जीवन होता है. इसके लिए सालाना करीब 10.09 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.
  • फैट फायर: इसका मतलब यह हुआ कि आप रिटारयमेंट के बाद लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ जीवन जीना चाहते हैं. इसके लिए आपको सालाना करीब 20.18 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.
  • कॉस्ट फायर: अगर आप शुरुआत में ही अच्छी रकम निवेश कर देते हैं, तो कॉस्ट फायर संभव है. इसमें आज करीब 1.81 करोड़ रुपये निवेश करने के बाद आगे ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं रहती. कंपाउंडिंग के दम पर पैसा अपने आपके रिटायरमेंट तक बढ़ता रहता है.

फायर के लिए कमाई का लक्ष्य क्या होना चाहिए?

अगर कोई 20 साल का युवक 40 साल में फायर हासिल करना चाहता है, तो उसे शुरू से ही कमाई बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. इसके लिए उसे 1.5 लाख से 2 लाख रुपये महीने की कमाई का लक्ष्य रखना चाहिए, ताकि खर्च के बाद निवेश के लिए पर्याप्त पैसा बचे.

हर महीने कितना निवेश जरूरी

फायर के लिए सबसे जरूरी नियम ज्यादा बचत, ज्यादा निवेश है. इसके लिए कमाई का कम से कम 40–50% निवेश करना जरूरी है. यानि अगर कमाई 1.5 लाख रुपये मंथली है, तो हर महीने 60,000 से 75,000 रुपये एसआईपी में निवेश करना होगा.

एसआईपी निवेश का सही तरीका क्या है?

लंबी अवधि के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड और इंडेक्स फंड फायर के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. इनमें जोखिम जरूर होता है, लेकिन 15 से 20 साल की अवधि में रिटर्न भी बेहतर मिलने की संभावना रहती है.

निवेश की शुरुआत कैसे करें

सबसे पहले पैन, आधार और बैंक अकाउंट के जरिए केवाईसी पूरी करें. इसके बाद किसी भरोसेमंद म्यूचुअल फंड ऐप, प्लेटफॉर्म या सीधे एएमसी की वेबसाइट से निवेश अकाउंट खोलें.

सही फंड का चुनाव

शुरुआत में निफ्टी 50 या सेंसेक्स आधारित इंडेक्स फंड और अच्छे लार्ज-कैप फंड चुनना समझदारी है. ये फंड अपेक्षाकृत स्थिर होते हैं और नए निवेशकों के लिए बेहतर माने जाते हैं.

एसआईपी से निवेश करें और धैर्य रखें

हर महीने तय तारीख को एसआईपी चालू रखें और बाजार गिरने पर घबराएं नहीं. कम से कम 15 से 20 साल तक निवेश जारी रखें और साल में एक बार पोर्टफोलियो रिव्यू करें.

इसे भी पढ़ें: SIP से हर कोई नहीं कर सकता FIRE, करोड़ों कमाने के लिए अपनानी होगी ये खास स्ट्रैटेजी

फायर का असली फॉर्मूला

जब आप फायर को हासिल करने के लिए इतना कुछ कर लेंगे, तो 40 साल में रिटायर होना नामुमकिन नहीं होगा. हां, आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ सकता है. जल्दी शुरुआत, ऊंची बचत दर, सही एसआईपी और लंबी अवधि का धैर्य यही फायर का असली फॉर्मूला है.

इसे भी पढ़ें: एनपीएस सब्सक्राइबर्स को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा, पीएफआरडीए ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement

EMI Calculator

500,000
10.5%
5 Years
Monthly EMI0
Total Interest0
Total Amount0
Advertisement
Advertisement
Advertisement