Advertisement
Home/Badi Khabar/सुबह की कड़क चाय कहीं आपकी सेहत की ‘बैंड’ न बजा दे! 90 फीसदी लोगों की ये गलती पेट को बना रही बीमार

सुबह की कड़क चाय कहीं आपकी सेहत की ‘बैंड’ न बजा दे! 90 फीसदी लोगों की ये गलती पेट को बना रही बीमार

19/12/2025
सुबह की कड़क चाय कहीं आपकी सेहत की ‘बैंड’ न बजा दे! 90 फीसदी लोगों की ये गलती पेट को बना रही बीमार
Advertisement

Tea Making Mistakes: सुबह की कड़क चाय कहीं आपकी सेहत को खराब कर रही है. जानिए चाय बनाने की वो आम गलतियां, जिनकी वजह से 90 फीसदी लोग गैस, अपच और पेट की परेशानियों से जूझते हैं. सही तरीका अपनाकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं.

Tea Making Mistakes: सर्दियों में सुबह की चाय हर किसी के लिए एक आदत बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 फीसदी लोग चाय बनाने के गलत तरीके की वजह से पेट की कई परेशानियों से जूझते हैं. कई हेल्थ एक्सपर्ट भी मानते हैं कि चाय बनाने का तरीका सीधे तौर पर हमारे पाचन तंत्र और पेट की गैस से जुड़ा हुआ है.

तेज उबाल या ज्यादा मसाले डालकर चाय बनाना

पेट में गैस बनने की सबसे आम वजह है तेज उबाल या ज्यादा मसाले डालकर चाय बनाना. ज्यादातर लोग चाय को स्वादिष्ट और कड़क बनाने के लिए बहुत तेज उबाल से चाय बनाते हैं. साथ ही चाय बनाते समय बहुत अधिक मसाले जैसे अदरक या इलाइची डाल देते हैं. जिससे पेट में गैस बनने लगता है.

Also Read: Dry Fruits To Eat In Winter: ठंड में खुद को रखना है गर्म और फिट? डाइट में जरूर शामिल करें ये ड्राई फ्रूट्स

दूध और पानी को अलग-अलग हल्की आंच पर गरम कर मिलाएं

विशेषज्ञों के अनुसार, चाय का सही तरीका यह है कि दूध और पानी को अलग-अलग हल्की आंच पर गरम किया जाए और फिर धीरे-धीरे मिलाया जाए. इससे न सिर्फ स्वाद बेहतर आता है, बल्कि पेट भी ठीक रहता है. इसके अलावा, अगर आप दिन में बार-बार चाय पीते हैं, तो यह भी गैस और अपच का कारण बन सकता है.

जल्दी-जल्दी चाय पीना भी गैस बनने की वजह

कई डॉक्टर्स कहते हैं कि पेट की गैस और अपच की समस्या ज्यादातर उन लोगों में होती है जो चाय को जल्दी-जल्दी पीते हैं या खाली पेट चाय का सेवन करते हैं. खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड बढ़ता है और गैस बनने लगती है.”

चाय पीने के बाद तुरंत तुरंत सोने से बचें

कई लोग चाय पीने के तुरंत बाद सो जाते हैं या लेट जाते हैं. जबकि चाय पीने के बाद कम से कम 15-20 मिनट तक तुरंत सोने या लेटने से बचना चाहिए. हर्बल चाय या अदरक वाली हल्की चाय गैस और पेट की समस्याओं को कम करने में मददगार साबित हो सकती है.

Also Read: Drinking Tea on Empty Stomach: रुकिए कहीं आप भी तो नहीं पीते हैं खाली पेट में चाय, ये नुकसान जानकर आज ही छोड़ देंगे आदत 

संबंधित टॉपिक्स
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

Sameer Oraon

Contributor

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement