Advertisement
Home/रांची/Ranchi news : क्रिसमस मेला में 118 स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

Ranchi news : क्रिसमस मेला में 118 स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

Ranchi news : क्रिसमस मेला में 118 स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
Advertisement

रांची पल्ली खेल समिति की ओर से लोयला मैदान, पुरुलिया रोड में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग कम मेला का समापन शुक्रवार को होगा.

लोयला मैदान में चार दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग कम मेला का समापन आज

रांची. रांची पल्ली खेल समिति की ओर से लोयला मैदान, पुरुलिया रोड में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग कम मेला का समापन शुक्रवार को होगा. मेला परिसर पूरी तरह क्रिसमस थीम पर सजा हुआ है, जहां आकर्षक क्रिसमस ट्री लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ सेल्फी लेते नजर आये. मेले में कुल 118 स्टॉल लगाये गये हैं, जहां खाने-पीने से लेकर पहनने, ओढ़ने और घर सजाने तक की सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध है. प्रतिदिन शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. गुरुवार को नागपुरी गायक नितेश कच्छप और कलाकार जिम्स पन्ना की लाइट हाउस बैंड ने रंगारंग प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया.

होममेड वाइन और अनोखे व्यंजनमेले में प्रेरणा किस्पेट्टा के स्टॉल पर होममेड वाइन लोगों के आकर्षण का केंद्र रही, जहां अंगूर की वाइन विशेष रूप से पसंद की गयी. इसके अलावा पालक और बीटरूट के मोमो भी उपलब्ध हैं. साथ ही नौ प्रकार के हर्बल होममेड साबुन, तेल और ऑयल भी लोगों को लुभा रहे हैं.

हैंडमेड कैंडल और क्रिसमस ट्री कैंडलरुचिका होरो द्वारा निर्मित हैंडमेड कैंडल की खूब सराहना हो रही है. इनमें हैंडमेड क्रिसमस ट्री कैंडल खास आकर्षण का केंद्र है. कैंडल की कीमत 40 से 100 रुपये तक रखी गयी है.

कश्मीरी पोंचू और शॉल का कलेक्शनकश्मीर से आये स्टॉल में कश्मीरी कोट, पोंचू, शॉल, सूट और स्वेटर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. यहां केसर भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत दो ग्राम के लिए 1500 से 2000 रुपये तक है. इसके अलावा बनारसी साड़ियों और वूलन कलेक्शन के भी कई स्टॉल लगे हैं.

खूब पसंद किये जा रहे हैंडमेड केक और मिठाइयांमेले के अधिकांश स्टॉलों में हैंडमेड केक उपलब्ध हैं, जिनमें चीज केक, प्लम केक, रम केक और चॉकलेट केक शामिल हैं. मोनी केक स्टॉल का चॉकलेट रफल केक खासा लोकप्रिय रहा. वहीं, आशु द्वारा बनाये गये डोनट्स भी लोगों को खूब भाए, जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति पीस है.

कला और हस्तशिल्प की झलकडीबडीह निवासी नीतिश कच्छप द्वारा बनायी गयी अनोखी ग्लास पेंटिंग की प्रदर्शनी भी मेले में आकर्षण का केंद्र रही, जहां वे लाइव पेंटिंग करते नजर आये. वहीं, नामिता केरकेट्टा की एम्ब्रॉयडरी फोटो फ्रेम और टी-शर्ट एम्ब्रॉयडरी को भी लोगों ने सराहा.

आदिवासी परिधान और पारंपरिक स्वाद‘आदिवासी दुनिया’ स्टॉल पर संदीप उरांव द्वारा प्रस्तुत ट्राइबल परिधानों की खास मांग रही. यहां 150 रुपये में मुंडा शॉल और 1000 रुपये में औरगंजा साड़ी उपलब्ध है. बच्चों और बड़ों के लिए भी ट्राइबल परिधानों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है. खान-पान के स्टॉलों में पुतुल के ठुस्का पकौड़ी स्टॉल पर 30 रुपये की प्लेट में गरमागरम ठुस्का लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं, कोकर खोरहाटजोली के स्टॉल पर गुड़ और चीनी से बने अड़सा 130 रुपये में उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

MUNNA KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

MUNNA KUMAR SINGH

Contributor

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement