Advertisement
Home/दरभंगा/Darbhanga : पीएचडी एडमिशन टेस्ट: इतिहास में सबसे अधिक 366 तो एआइएच में सबसे कम 27 आवेदन

Darbhanga : पीएचडी एडमिशन टेस्ट: इतिहास में सबसे अधिक 366 तो एआइएच में सबसे कम 27 आवेदन

19/12/2025
Darbhanga  : पीएचडी एडमिशन टेस्ट: इतिहास में सबसे अधिक 366 तो एआइएच में सबसे कम 27 आवेदन
Advertisement

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को 23 विषयों की होने वाले पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 17 दिसंबर को समाप्त हो गई. ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से लिया जा रहा था. जानकारी के अनुसार 23 विषयों के लिए कुल 3544 आवेदन विवि को प्राप्त हु

23 विषयों के लिये मिले कुल 3544 आवेदन

पीएचडी एडमिशन टेस्ट 10 जनवरी को

रिजल्ट का प्रकाशन 24 जनवरी को संभावितदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को 23 विषयों की होने वाले पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 17 दिसंबर को समाप्त हो गई. ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से लिया जा रहा था. जानकारी के अनुसार 23 विषयों के लिए कुल 3544 आवेदन विवि को प्राप्त हुआ है. अधिक इतिहास के लिए 366 तथा सबसे कम एआइएच विषय में 27 आवेदन जमा किया गया है. 300 से अधिक आवेदन वाले दो विषय हैं. इतिहास में 366 तथा हिंदी में 335 आवेदन मिले हैं. 200 से अधिक आवेदन वाले छह विषयों में अंग्रेजी में 271, वाणिज्य में 264, राजनीति विज्ञान में 252, मनोविज्ञान में 242, शिक्षा में 223, जंतुविज्ञान में 239 आवेदन मिले हैं. वहीं 100 के पार वाले छह विषयों में गणित में 161, रसायन विज्ञान में 155, भौतिकी में 138, समाजशास्त्र में 149, अर्थशास्त्र में 117, भूगोल में 120 आवेदन किया गया है. शेष नौ विषयों में 100 के भीतर आवेदन है. टेस्ट में शामिल होने का मौका उन सभी छात्र- छात्राओं को दिया गया है, जिसने अब तक पीजी अथवा यूजीसी नेट का रिजल्ट प्राप्त कर लिया है.

पांच जनवरी से किया जाएगा प्रवेश पत्र जारी

प्रवेश पत्र पांच जनवरी से जारी किया जाएगा. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 10 जनवरी को होगा. रिजल्ट का प्रकाशन 24 जनवरी को संभावित है. प्रथम पत्र की परीक्षा पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक होगी. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा आरक्षित कोटि को 45 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा.

100-100 अंकों का होगा दोनों पत्र

परीक्षा का दोनों पत्र 100-100 अंकों का होगा. प्रथम पत्र में 50 बहु विकल्पीय प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. प्रश्न जेनरल टीचिंग एंड रिसर्च एपिट्यूड से रहेंगे. दूसरे पत्र में नौ प्रश्न सब्जेक्टिव होगा, जो विषय से संबंधित पीजी के सिलेबस से लिया जायेगा. पांच-पांच अंक के अति लघु उत्तरीय चार प्रश्न, 10 अंक के लघु उत्तरीय तीन प्रश्न तथा 25 अंक के दीर्घ उत्तरीय दो प्रश्न पूछे जायेंगे.

विषय- आवेदन की संख्या

वाणिज्य- 264प्रबंधन- 74शिक्षा- 223संगीत- 55अंग्रेजी- 271हिंदी- 335मैथिली- 70दर्शनशास्त्र- 28संस्कृत- 37उर्दू- 50वनस्पति विज्ञान- 88रसायन विज्ञान- 155गणित- 161भौतिकी- 138जंतु विज्ञान- 239एआईएच- 27अर्थशास्त्र- 117भूगोल- 120इतिहास- 366गृह विज्ञान- 83राजनीति विज्ञान- 252मनोविज्ञान- 242समाजशास्त्र- 149

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SATISH KUMAR

लेखक के बारे में

SATISH KUMAR

Contributor

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement