Advertisement
Home/पटना/यूजीसी नेट दिसंबर का शेड्यूल जारी, 31 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर का शेड्यूल जारी, 31 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी परीक्षा

19/12/2025
यूजीसी नेट दिसंबर का शेड्यूल जारी, 31 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी परीक्षा
Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 तक सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी. उम्मीदवार विषय और परीक्षा शिफ्ट की जानकारी वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं. परीक्षा केंद्र के शहर से संबंधित जानकारी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एनटीए वेबसाइट पर जारी करेगा. परीक्षा प्रत्येक तिथि पर प्रथम चरण सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय चरण दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक में आयोजित की जायेगी. हालांकि, 31 दिसंबर को परीक्षा केवल प्रथम चरण में ही आयोजित की जायेगी, जबकि इसके बाद की तिथियों में दोनों चरणों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं संपन्न होंगी.

कुल 85 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा या तिथि टकराव का सामना न करना पड़े. परीक्षा 31 दिसंबर, दो, तीन, पांच, छह व सात जनवरी को होगी. इस सत्र में कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इनमें लॉ, समाजशास्त्र, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, जनसंचार, मनोविज्ञान, शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान सहित सभी प्रमुख विषय शामिल हैं. पहले दिन लॉ, सोशल वर्क, तेलुगु, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट, स्पैनिश, प्रकृत, कश्मीरी और कोंकणी विषयों की परीक्षा होगी. इसी तरह से दो, तीन, पांच, छह और सात जनवरी को अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं होंगीं. विषयवार पूरी डेटशीट एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दी गयी है, जहां उम्मीदवार अपने विषय की परीक्षा तिथि और शिफ्ट की जानकारी देख सकते हैं. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्राप्त करने और पीएचडी में प्रवेश के लिए अनिवार्य होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ANURAG PRADHAN

लेखक के बारे में

ANURAG PRADHAN

Contributor

ANURAG PRADHAN is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement