अपने पसंदीदा शहर चुनें

Dilip Ghosh : 61 की उम्र में दिलीप घोष को भा गईं रिंकू मजूमदार, सिंतबर में किया था प्रपोज

Prabhat Khabar
18 Apr, 2025
Dilip Ghosh : 61 की उम्र में दिलीप घोष को भा गईं रिंकू मजूमदार, सिंतबर में किया था प्रपोज

Dilip Ghosh : बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, अपने बयानों के लिए चर्चित और आरएसएस के प्रचारक रहे दिलीप घोष की शादी की खबर हाॅट केक बनी हुई है. सभी यह जानना चाहते हैं कि 61 की उम्र तक कुंवारे रहने वाले दिलीप घोष आखिर अब शादी क्यों कर रहे हैं? रिंकू मजूमदार वह महिला हैं, जिन्होंने अकेले दिलीप घोष को सहारा दिया है और उनके अकेलेपन को मिटाने का काम किया है.

Dilip Ghosh : दिलीप घोष ने लगभग 61 की उम्र में शादी का फैसला किया और पार्टी की ही एक सहयोगी रिंकू मजूमदार से शादी कर रहे हैं. 18 अप्रैल को ही उनकी शादी होनी है. दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी, कोलकाता में ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय है. वजह सिर्फ इतनी ही है कि दिलीप घोष ने 61 की उम्र में शादी का फैसला किया है. आरएसएस के प्रचारक रहे दिलीप घोष ने 60 की उम्र तक सिंगल रहने का निर्णय किया था और अब वे कह रहे हैं कि क्या शादी करना अपराध है?

दिलीप घोष शादी के लिए क्यों मान गए

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रहे दिलीप घोष शादी करने को लेकर काफी गंभीर नहीं रहे थे. आरएसएस के प्रचारक होने की वजह से उनकी रुचि विवाह जैसी संस्था में नहीं रही थी,लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें एक साथी की जरूरत महसूस हो गई. दिलीप घोष अपनी मां के साथ अकेले रहते हैं. 61 के दिलीप घोष हैं, तो मां की उम्र भी काफी हो चुकी है, इन हालात में दिलीप घोष के ऊपर मां शादी करने के के लिए हमेशा दबाव बनाती थीं, ताकि उनके जाने के बाद दिलीप घोष अकेले ना रहें. इसी दौर में उन्हें रिंकू मजूमदार ने प्रपोज किया और संभवत: रिंकू उनके दिल को भा गई और उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया.

रिंकू मजूमदार ने कब किया दिलीप घोष को प्रपोज

रिंकू मजूमदार साल 2013 से बीजेपी से जुड़ी हैं. दिलीप घोष से मिलना तो होता था, लेकिन उन्होंने कभी उनसे बातचीत नहीं की थी. जब वे सांसद थे, उनके बीच संवाद कभी नहीं हुआ, उस वक्त रिंकू ब्लॉक लेवल पर काम करती थीं. उनकी बातचीत दिलीप घोष से 2021 के चुनाव से पहले हुई. संवाद प्रतिदिन के साथ बातचीत में रिंकू मजूमदार ने बताया कि वे बहुत ईमानदार हैं. मैं उनसे प्रभावित तो थी, पर शादी या अफेयर जैसा हमारे बीच कुछ भी नहीं था.लोकसभा चुनाव के दौरान भी हमारी बातचीत हुई, पर वह बिलकुल सामान्य बातचीत थी. सिंतबर में मैंने अपने बारे में सोचना शुरू किया, क्योंकि मैं अकेली हूं. बेटे के प्रति जो जिम्मेदारी है, उसे मैंने पूरा किया. समाज, परिवार और राजनीति के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है. मैं अब उम्र के उस दौर में हूं, जहां मैंने अपने बारे में सोचा, क्योंकि जीवन का यह ऐसा दौर है, जहां आप अकेले रह जाते हैं, इसलिए मुझे साथी चाहिए था. मैं यह भी चाहती थी कि वह मेरे शहर का हो, मेरे राजनीतिक जीवन से उसे कोई आपत्ति ना हो, तब मुझे दिलीप जी नजर आए, जो हमारे इलाके के सबसे योग्य कुंवारे थे. मैंने उन्हें प्रपोज किया, शुरुआत में उन्होंने रुचि नहीं दिखाई, फिर मां से बात की और तीन महीने बाद मुझे सूचना दी.

शादी के वक्त धोती-कुर्ता पहनेंगे दिलीप घोष

दिलीप घोष अपनी शादी में पारंपरिक धोती कुर्ता में नजर आएंगे. वहीं रिंकू बहुत उत्साहित हैं. वो बनारसी साड़ी में दुल्हन बनेंगी. शाखा-पोला (बंगाली महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाले चूड़ी) भी पहनेंगी और दुल्हन की तरह सजेंगी भी. उन्हें मनचाहा साथी मिला है.

अकेले हैं दिलीप घोष, रिंकू ने दिया साथ

दिलीप घोष के करीबी संघ से जुड़े उनके एक साथी ने बताया कि दिलीप घोष अकेले हैं, अब चुनाव भी हार चुके हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में रिंकू मजूमदार ने उनका साथ दिया है. मां का भी दबाव है, एक उम्र के बाद एकांकीपन परेशान करता है. दिलीप दा ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने शादी को बहुत महत्व नहीं दिया था, लेकिन अब उन्हें इसकी जरूरत महसूस हुई है, साथ रहने वाला भी कोई होना चाहिए, जिससे संवाद हो सके. शादी बहुत सीमित लोगों के बीच होगी, निश्चित तौर पर उनकी मां इस अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगी.

Also Read : क्या है वक्फ बाय यूजर, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल?

आजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्ल

Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store