Paush Amavasya 2025: 19 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार को साल की आखिरी अमावस्या यानी पौष अमावस्या पड़ रही है. आज के दिन पितरों का तर्पण तथा स्नान-दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. वर्ष की यह आखिरी अमावस्या कई शुभ संयोगों में आरंभ हो रही है.
आज बृहस्पति और शुक्र एक-दूसरे से 150 डिग्री की स्थिति में हैं, जिससे षडाष्टक योग का निर्माण हुआ है. इस समय देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री अवस्था में हैं और जून 2026 तक इसी स्थिति में रहेंगे. ऐसे में गुरु-शुक्र की शुभ स्थिति से षडाष्टक राजयोग का निर्माण हुआ है, जिससे कई राशियों को लाभ होगा. इन राशियों के लिए पौष अमावस्या से अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं.
मेष राशि
यह शुभ योग मेष राशि वालों के लिए कई नए अवसर लेकर आ रहा है. कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना है. अटके हुए कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. इसके अलावा जल्द ही यात्रा के योग बनने के संकेत हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह संयोग कई खुशखबरियां लेकर आ रहा है. आर्थिक दिक्कतों से राहत मिलेगी. करियर में नया अध्याय शुरू होगा. यह समय निवेश करने के लिए बेहद शुभ है. आय के नए स्रोत बनेंगे. कर्ज की समस्या से राहत मिलेगी. परिवार में शांति और स्थिरता बनी रहेगी. फैसले सोच-समझकर लेने से लाभ होगा.
धनु राशि
पौष अमावस्या के दिन बन रहा यह योग धनु राशि वालों के लिए कई अहम बदलाव और शुभ समाचार लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रमोशन की भी संभावना है. गृहस्थ जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Paush Amavasya 2025: आज है साल की आखिरी अमावस्या, पौष अमावस्या पर ऐसे करें पितरों के लिए तर्पण
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.







