अपने पसंदीदा शहर चुनें

Hartalika Teej Bhojpuri Song: भक्ति और परंपरा का संगम, हरतालिका तीज पर सुने स्पेशल भोजपुरी सांग्स

Prabhat Khabar
26 Aug, 2025
Hartalika Teej Bhojpuri Song: भक्ति और परंपरा का संगम, हरतालिका तीज पर सुने स्पेशल भोजपुरी सांग्स

Hartalika Teej Bhojpuri Song: हरतालिका तीज के मौके पर भोजपुरी संगीत जगत ने भक्ति और परंपरा से जुड़े कई खास गीत प्रस्तुत किए हैं. ये गाने न सिर्फ सुहागिन महिलाओं की भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं, बल्कि त्योहार की रौनक को भी और बढ़ा देते हैं. सोशल मीडिया पर भी ये गीत खूब वायरल हो रहे हैं.

Hartalika Teej Bhojpuri Song: हरतालिका तीज का पावन पर्व आज पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. खासतौर पर बिहार और पूर्वांचल में इस व्रत का विशेष महत्व है. मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरूप प्राप्त करने के लिए इस व्रत का पालन किया था, इसलिए यह व्रत अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास रखती हैं और अगले दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर व्रत का पारण करती हैं. इस वर्ष हरतालिका तीज का पर्व 26 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ लोकप्रिय भोजपुरी भक्ति गीत लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर आपका मन भक्ति और आनंद से भर उठेगा.
तीज पर्व पर भोजपुरी गीतों की लोकप्रियता

भोजपुरी संगीत जगत ने भी तीज पर्व के लिए कई खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए हैं, जो सुहागिन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन्हीं में से एक प्रसिद्ध भक्ति गीत है निशा उपाध्याय का ‘तीज व्रत भूखल बानी’, जिसे खूब पसंद किया जाता है.

Hartalika Teej 2025: आज है हरतालिका तीज, शिव–पार्वती की पूजा से मिलेगा अखंड सुहाग का आशीर्वाद

‘पहिला बेर तीज’ – आस्था और संस्कृति का संगम

‘पहिला बेर तीज’ महज एक गीत नहीं, बल्कि इसमें आस्था, परंपरा और भोजपुरी संस्कृति का अनोखा संगम झलकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह गीत सीधे लोगों की भावनाओं से जुड़ जाता है. विवाहित महिलाओं के लिए यह गीत मानो एक दुआ की तरह है, क्योंकि इसमें उनके मन की भावनाओं को संगीत और सुरों के माध्यम से खूबसूरती से पिरोया गया है. यही कारण है कि श्रोता इसे बार-बार सुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब साझा भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहा निशा उपाध्याय का भक्ति गीत

यह भक्ति गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और तीज पर्व के मौके पर महिलाओं की पसंदीदा प्लेलिस्ट में शामिल हो चुका है. इसे स्वर दिया है निशा उपाध्याय ने, जो वीडियो में भी नजर आती हैं. इसके बोल महेश परदेशी ने लिखे हैं, संगीत निर्देशन कैलाश का है और पारस मिधा ने इसे कंपोज किया है.

‘बनल रहे सेनूरा सिंगार ए भोला जी’ – भक्ति में झूमते श्रोता

भोजपुरी फिल्म ‘चैलेंज’ का लोकप्रिय गीत ‘बनल रहे सेनूरा सिंगार ए भोला जी’ सुनते ही श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देता है. इसके बोल दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. इस गीत को मशहूर गायिकाओं इंदु सोनाली और अलका झा ने आवाज दी है. गाने में भोजपुरी संस्कृति और त्योहारों की सुंदर छवि देखने को मिलती है.

‘कब्बो छूटे ना साथ’ – तीज का सुपरहिट गाना

तीज के मौके पर भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के कई गाने बेहद पसंद किए जाते हैं. इन्हीं में से एक सुपरहिट गीत है ‘कब्बो छूटे ना साथ’, जो फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का हिस्सा है. इसमें काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नजर आते हैं. करीब दो साल पहले यूट्यूब पर रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 8.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store