Advertisement

Panchak December 2025: दिसंबर के अंत में पड़ रहा है राज पंचक, जानें इस दौरान में क्या करना होता है शुभ?

22/12/2025
Panchak December 2025: दिसंबर के अंत में पड़ रहा है राज पंचक, जानें इस दौरान में क्या करना होता है शुभ?

Panchak December 2025: हिंदू पंचांग में पंचक को सामान्यतः अशुभ माना जाता है, लेकिन दिसंबर 2025 के अंत में पड़ रहा राज पंचक विशेष फलदायी माना गया है. यह पंचक कुछ कार्यों के लिए शुभ योग बनाता है। आइए जानते हैं राज पंचक में क्या करना शुभ होता है.

Panchak December 2025: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले शुभ-अशुभ समय का विशेष ध्यान रखा जाता है. विवाह, गृह प्रवेश, यात्रा, खरीदारी जैसे कार्यों से पहले पंचांग देखना आवश्यक माना गया है. पंचक, भद्रा, राहुकाल और खरमास जैसे समय को आमतौर पर शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना जाता है. इस समय दिसंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, जब लोग क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की योजना बना रहे हैं. ऐसे में पंचक का पड़ना लोगों की चिंता बढ़ा सकता है.

पंचक कब से कब तक रहेगा?

दिसंबर माह में पंचक की शुरुआत

24 दिसंबर 2025, बुधवार को शाम 7 बजकर 47 मिनट से हो रही है.

पंचक की समाप्ति

29 दिसंबर 2025, सोमवार की सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर होगी. इस तरह साल के अंतिम दिनों में पंचक के पूरे पांच अशुभ दिन पड़ रहे हैं.

पंचक क्यों लगता है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण से लेकर शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, तब पंचक काल बनता है. यह स्थिति तब बनती है जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में गोचर करता है.

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रहा है साल का आखिरी पंचक, न करें ये काम, वरना संकट में पड़ सकता है परिवार

क्या होता है राज पंचक?

जिस पंचक की शुरुआत सोमवार या बुधवार को होती है, उसे राज पंचक कहा जाता है. इस बार पंचक बुधवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे राज पंचक माना जाएगा. राज पंचक को अपेक्षाकृत शुभ माना जाता है, खासकर सरकारी कार्यों, प्रशासनिक मामलों और संपत्ति से जुड़े कामों के लिए.

पंचक के अलग-अलग प्रकार भी होते हैं—

  • मंगलवार से शुरू हो: अग्नि पंचक
  • रविवार से शुरू हो: रोग पंचक
  • शुक्रवार से शुरू हो: चोर पंचक

राज पंचक में क्या नहीं करना चाहिए?

पंचक काल में कुछ कार्य पूरी तरह वर्जित माने जाते हैं, भले ही वह राज पंचक ही क्यों न हो.

  • घर में लकड़ी से संबंधित कार्य या वुडवर्क न कराएं
  • लकड़ी जमा करना अशुभ माना जाता है
  • चारपाई या पलंग बनवाने से बचें
  • दक्षिण दिशा की यात्रा न करें
  • घर की छत ढलवाने जैसे कार्य न कराएं
  • मान्यता है कि इन कार्यों से धन हानि और परेशानियां बढ़ सकती हैं.

पंचक में क्या करना होता है शुभ?

पंचक काल में दान-पुण्य, जप-तप और पूजा-पाठ अत्यंत फलदायी माने जाते हैं. इस दौरान भगवान की आराधना करने से मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. यदि यात्रा बहुत जरूरी हो, तो धार्मिक उपाय अपनाकर ही प्रस्थान करना शुभ माना जाता है. दिसंबर के अंत में आने वाला पंचक भले ही राज पंचक हो, लेकिन सावधानी जरूरी है. शुभ कार्यों को टालना और धार्मिक गतिविधियों में मन लगाना ही इस समय सबसे उत्तम उपाय माना गया है.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement