अपने पसंदीदा शहर चुनें

Vivah Muhurat 2025: अगले सप्ताह खत्म होगा खरमास, शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

Prabhat Khabar
8 Apr, 2025
Vivah Muhurat 2025: अगले सप्ताह खत्म होगा खरमास, शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

Vivah Muhurat 2025: खरमास का समापन 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में गोचर के साथ समाप्‍त होगा. मेष संक्रांति के बाद 14 अप्रैल से शहनाइयां बजना शुरू हो जाएंगी. फिर से शादी-विवाह के कार्यक्रम आरंभ हो जाएंगे. आइए जानते है मिथिला और बनारसी पंचांग के अनुसार शादी विवाह के शुभ लग्न कब कब है.

Vivah Muhurat 2025: अगले सप्ताह के पहले दिन खरमास समाप्त हो रहा है. 14 अप्रैल दिन सोमवार को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा. खरमास की समाप्ति के साथ ही देशभर में विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत हो जायेगी. पिछले एक महीने से खरमास के कारण बाजारों में विवाह से संबंधित खरीदारी और तैयारियों पर विराम लगा हुआ था. अब बैंड-बाजा, मैरिज हॉल, ज्वेलरी शॉप्स, कैटरिंग सर्विसेज, नाई, माली, फोटोग्राफर और पंडित जी- इस पूरे सेक्टर में बुकिंग पहले से ही फुल होने लगी है. अप्रैल से जून तक विवाहों की भरमार रहेगी.

नवंबर में नौ व दिसंबर में हैं चार मुहूर्त

इसके बाद चार महीने के चातुर्मास में विवाह आदि मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे. अगली बार शुभ लग्न एक नवंबर, शनिवार को देवोत्थान एकादशी के बाद शुरू होंगे. बनारसी पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक कुल 13 शुभ लग्न हैं- जिनमें नवंबर में नौ और दिसंबर में चार मुहूर्त हैं. पंचांगीय गणना के अनुसार मिथिला पंचांग में चातुर्मास तक कुल 22 लग्न मुहूर्त है. वहीं बनारसी पंचांग में 38 मुहूर्त है. विश्वविद्यालय पंचांग के मुताबिक अप्रैल में सात, मई में 11 व जून में चार मुहूर्त है. बनारस के महावीर पंचांग के अनुसार अप्रैल में 12, मई में 19 और जून में सात वैवाहिक लग्न है. इसके बाद चार महीने के लिए चातुर्मास लग जायेगा. लग्न के दौरान सभी व्यवसाय गतिशील रहते हैं. लग्न थमने से व्यापार में भी गिरावट आ जाती है.

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

  • मिथिला पंचांग के अनुसार
  • अप्रैल: 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
  • मई: 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
  • जून जुलाई: 10, 11, 12

बनारसी पंचांग के अनुसार

  • अप्रैल: 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 29, 30
  • मई: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 28
  • जून: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8

Also Read: कब है बैसाखी 2025? जानें इस पावन पर्व की तारीख और महत्त्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store