अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

ये भी पढ़ें-

\n\n\n\n

AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल

\n\n\n\n

भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली

\n\n\n\n

बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

\n"}

Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म

Ashes 2025: मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया. यह मैच गेंदबाजों के नाम रहा और सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की. हालांकि सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम थी.

Ashes 2025: एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा और मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर न केवल सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि 14 साल का लंबा इंतजार और 18 मैचों का सूखा भी खत्म किया. खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद मैच गंवा दिया. हालांकि सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी थी लेकिन यह हार उसके लिए चौंकाने वाली रही.

गेंदबाजों के लिए मददगार रही मेलबर्न की पिच

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर करीब 10 मिलीमीटर घास थी जिसने तेज गेंदबाजों को काफी मदद दी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जबकि बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. गस एटकिंसन को 2 सफलता मिली. तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार गलतियां करते नजर आए.

पहली पारी में इंग्लैंड भी नहीं कर सका कमाल

ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की अहम बढ़त मिल गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और वह इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने 30 रन का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 विकेट लिए. स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके. इस पारी में भी गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आया.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शानदार वापसी

42 रनों की बढ़त के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सका. पूरी टीम सिर्फ 132 रन पर आउट हो गई. ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और मैच में टीम की वापसी कराई. कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अहम भूमिका निभाई और 3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की यह पारी हार की सबसे बड़ी वजह बनी.

इंग्लैंड ने खत्म किया 14 साल का सूखा

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. क्रॉली ने 37 और डकेट ने 34 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस सीरीज में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी की यह पहली अर्धशतकीय साझेदारी रही. इसके बाद जैकब बेथेल ने समझदारी भरी पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने चार विकेट से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया में 14 साल बाद टेस्ट जीतने का कारनामा किया. इससे पहले इंग्लैंड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था. इस बीच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 18 मुकाबलों के बीच इंग्लैंड को जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल

भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली

बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store