अपने पसंदीदा शहर चुनें

एशिया कप से पहले Babar Azam ने दी टीम इंडिया को वार्निंग, लंका प्रीमियर लीग में बल्ले से मचाया धमाल

Prabhat Khabar
7 Aug, 2023
एशिया कप से पहले Babar Azam ने दी टीम इंडिया को वार्निंग, लंका प्रीमियर लीग में बल्ले से मचाया धमाल

भारतीय टीम को 31 अगस्त से एशिया कप 2023 में भाग लेना है. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में शतक लगाकर टीम इंडिया को वार्निंग दी है.

भारतीय टीम को 31 अगस्त से एशिया कप 2023 में भाग लेना है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी होना है. जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. अब इस इंतजार के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टीम इंडिया को वॉर्निंग दी है. बाबर ने भारतीय टीम को यह वॉर्निंग अपने बल्ले से दी है. लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा है.

बाबर आजम ने जड़ा शानदार शतक

सोमवार को कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए बाबर आजम ने गाले टाइटंस के खिलाफ बल्ले से धमाका कर दिया. बाबर आजम ने इस मुकाबले में 59 गेंदो में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए. बाबर की इस पारी के बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स गाले टाइटंस को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. बाबर ने अपनी इस दमदार पारी से भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी वॉर्निंग दी है. पाक टीम यही चाहेगी की उनकी बल्ला एशिया कप के दौरान भी जमकर चले.

क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

बाबर आजम ने कोलंबो स्ट्राइकर्स से खेलते हुए सोमवार को शानदार शतक लगाया. यह उनके टी20 करियर का दसवां शतक था. बाबर ने इस शतक के साथ ही टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिस गेल ने अपने करियर में 463 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक निकले हैं. वहीं बाबर आजम अपने टी20 करियर में 10 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर, माइकल क्लीगंर औऱ विराट कोहली का नाम आता है. इन तीनों बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में 8-8 शतक लगाए हैं.

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने इंजमाम को बनाया चीफ सिलेक्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और आगामी एशिया कप से ठीक पहले पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज इंजमाम उल हक चीफ सिलेक्टर बनाया है. इंजमाम उल हक हरून रशीद की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर बनेंगे. हरून रशीद ने पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था. यह पहली बार नहीं है जब इंजमाम उल हक इस जिम्मेदारी को उठाते नजर आएंगे. इससे पहले साल 2016 से 2019 के बीच इंजमाम ने चीफ सिलेक्टर पद पर काम किया था.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का करेंगे चयन

इंजमाम उल हक भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के टीम इंडिया का चयन करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को वर्ल्ड कप के लिए 13 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. अब इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की फाइनल स्कॉवड का चयन करना होगा. ऐसे में इंजमाम उल हक पर टीम चुनने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इंजमाम को पाकिस्तान के उन बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना होगा जो टीम को विश्व कप में सफलता दिला सकें.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का होगा मुकाबला

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जायेगा जिसे बाद में मंजूरी दी गई. एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान में शुरू होगा लेकिन यहां चार ही मैच होंगे और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. कुछ रोज पहले पीसीबी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को वनडे विश्व कप के लिये भारत टीम भेजने को मंजूरी देने के लिए लिखा था. शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में इस पर फैसला लेने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई थी. आखिरी बार पाकिस्तानी टीम 2016 में आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारत आई थी.

2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है खिताब

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Also Read: World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store