नंबर-3 पर कौन होगा टीम इंडिया का फ्यूचर? करुण नायर और साईं सुदर्शन पर पुजारा ने सुना दिया बड़ा फैसला

Prabhat Khabar
N/A
नंबर-3 पर कौन होगा टीम इंडिया का फ्यूचर? करुण नायर और साईं सुदर्शन पर पुजारा ने सुना दिया बड़ा फैसला

Cheteshwar Pujara on India's Number 3 Batsman : भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की. भारत के बल्लेबाज इस दौरे पर काफी सफल रहे, लेकिन नंबर 3 पोजिशन पर करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों नाकाम रहे. सीरीज के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि युवा बल्लेबाजों पर अपनी राय दी है.

Cheteshwar Pujara on India’s Number 3 Batsman : भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज बराबर करके लौटी. अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने आखिरी दिन 35 रन का बचाव करते हुए इंग्लैंड के चारों विकेट झटक दिए. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. भारत के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया. कुल 3809 रन बनाकर भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया. लेकिन! लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया का एक प्रयोग असफल रहा. वह था नंबर 3 का बल्लेबाज ढूंढना. विराट कोहली और रोहित शर्मा के होते हुए भी भारत जूझ रहा था, अब संन्यास के बाद टीम इंडिया का सिरदर्द कम नहीं हुआ है. भारत ने इस नंबर पर करुण नायर (Karun Nair) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) दोनों को मौका दिया, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे. अब इसी क्रम के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी राय रखी है. 

इंग्लैंड सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर और साई सुदर्शन का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को विश्वास है कि ये दोनों आगे चलकर अच्छा करेंगे. पुजारा ने इंडिया टुडे से कहा, “देखिए, युवा खिलाड़ियों को परिपक्व होने में थोड़ा समय लगता है. साई सुदर्शन ने क्षमता दिखाई है, उन्होंने एक बार अच्छा प्रदर्शन किया है. करुण नायर ने भी प्रदर्शन किया है. तो जैसे-जैसे उन्हें अनुभव मिलेगा, उनका खेल बेहतर होता जाएगा. आप उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी हर बार दो-तीन शतक लगाए, खासकर जब वे युवा हों, उन्हें समय देना जरूरी है.”

Karun nair.

उन्होंने आगे कहा, “यह भारतीय टीम के लिए एक अच्छा दौर है, क्योंकि यह एक कठिन सीरीज थी, और 2-2 से ड्रा कराने का मतलब है कि हर खिलाड़ी ने योगदान दिया. तो आगे चलकर यह टीम निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

Sai sudharsan.

भारत के लिए इस सीरीज में एक कमजोर कड़ी नंबर 3 की पोजिशन रही, जहां करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया. दाएं हाथ के बल्लेबाज नायर इस स्लॉट पर पूरी तरह प्रभावित नहीं कर पाए, जबकि साई सुदर्शन के नाम यहां एक अर्धशतक दर्ज रहा. कुल मिलाकर, नंबर 3 पर नायर ने चार पारियों में 27.75 की औसत से 111 रन बनाए, जबकि बाएं हाथ के सुदर्शन ने छह पारियों में 23 की औसत से 140 रन बनाए.

Shubman gill.

हालांकि ये दो बल्लेबाज भले ही न चल पाए हों, लेकिन अन्य बैट्समैन काफी सफल रहे. खासकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल. उन्होंने इस सीरीज में चार शतकों के साथ 754 रन बनाए. पुजारा शुभमन गिल की कप्तानी से भी प्रभावित हुए, जिन्होंने इंग्लैंड में कई सेशन भारत के नाम किए. उन्होंने कहा, “टीम ने कई सेशन जीते हैं. अगर हम सिर्फ इस सीरीज की बात करें, तो हां, यह ड्रा हुई, लेकिन मेरी नजर में यह जीत से कम नहीं है. यह भारतीय टीम के लिए एक जीत है. भारतीय क्रिकेट सही हाथों में है और जिस तरह सभी युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, यह बहुत उम्मीद जगाता है.”

इस भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज ने यह भी सुनिश्चित कर दिया कि इंग्लैंड में 2018 से भारत का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रहे. पिछली सीरीज भी भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड में 2-2 से ड्रा कराई थी. हालांकि भारत 2007 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है और ऐसे में उसके पास भी खुश होने का कम से कम एक बहाना जरूर है. 

ये भी पढ़ें:-

11 चौके 6 छक्के से दहली साउथ दिल्ली, दिग्वेश राठी को तो…, DPL 2025 में इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका

BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी

जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store