अपने पसंदीदा शहर चुनें

चीन पाकिस्तान के रिश्तों में आ रही दरार! ईशनिंदा के आरोप में चीनी नागरिक को 14 दिन की रिमांड

Prabhat Khabar
19 Apr, 2023
चीन पाकिस्तान के रिश्तों में आ रही दरार! ईशनिंदा के आरोप में चीनी नागरिक को 14 दिन की रिमांड

चीन ने मंगलवार को कहा कि वह इस सूचना का सत्यापन कर रहा है कि पुलिस ने उसके एक इंजीनियर को रविवार को ईंशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बीच गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि कहा कि इस घटना का असर दोनों देशों के बीच संबंधों पर पड़ सकता है.

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ईशनिंदा के आरोपी चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी. डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी नागरिक तियान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था और सोमवार को सुरक्षा कारणों से उसे सेना के हेलीकॉप्टर से एबटाबाद ले जाया गया था, क्योंकि पुलिस को आशंका थी कि स्थानीय लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं.अखबार ने बताया कि एबटाबाद की आतंकवाद रोधी अदालत ने ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार तियान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलू है कि पाकिस्तान के सख्त ईशनिंदा कानून में अपराध साबित होने पर मौत की सजा का प्रावधान है.

चीन ने लिया मामले पर संज्ञान: वहीं, घटनाक्रम से चिंतित चीन ने मंगलवार को कहा कि वह इस सूचना का सत्यापन कर रहा है कि पुलिस ने उसके एक इंजीनियर को रविवार को ईंशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बीच गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि कहा कि इस घटना का असर दोनों देशों के बीच संबंधों पर पड़ सकता है. मीडिया के मुताबिक, चीन के साथ अपने करीबी संबंध को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने चीनी इंजीनियर को बचाने के लिए अभूतपूर्व तरीके से कदम उठाए और भीड़ के हमले से बचाने के लिए अति सुरक्षित कारागार में रखा है.

अपने नागरिक की सहायता करेगा चीन: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया से संवाद में कहा कि बीजिंग ‘पाकिस्तान में मौजूद चीनी दूतावास के जरिये सूचना का सत्यापन करा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘‘चीन सरकार विदेश में रह रहे अपने नागरिकों को मेजबान देश के नियम कायदों का अनुपालन करने और स्थानीय रीति रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करने के लिए कहती है. एक सवाल के जवाब में वेनबिन ने कहा, ‘‘हमारा दूतावास अपने कर्तव्य के तहत चीनी नागरिक को सहायता प्रदान करेगा.

खबर के मुताबिक, चीनी नागरिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले में पाकिस्तान के सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना ‘दासू जलविद्युत परियोजना’ में बतौर प्रबंधक काम करता है और उसने शुक्रवार को नमाज पढ़ने जा रहे कर्मचारियों पर कथित तौर पर ईशनिंदा संबंधी टिप्पणी की थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चीनी प्रबंधक ने बांध परियोजना में कार्य कर रहे कर्मचारियों से शिकायत की कि वे नमाज के लिए छुट्टी लेकर ‘कीमती समय’ जाया कर रहे हैं.

Also Read: डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को लगा जोर का झटका, SC ने रद्द किया बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

अखबार ने ऊपरी कोहिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद खालिद को उद्धृत किया, हमने ईशनिंदा और आतंकवाद के आरोप में विदेशी संदिग्ध को गिरफ्तार किया और हवाई मार्ग से ले जाकर एबटाबाद आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया. उन्होंने बताया कि संदिग्ध को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश करने के बाद सोमवार शाम को हेलीकॉप्टर के जरिये इस्लामाबाद ले जाया गया. गौरतलब है कि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों और बांध परियोजना के कर्मचारियों ने चीनी नागरिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अहम राजमार्ग को घंटों बाधित किया, जिसके बाद दासू पुलिस थाने ने सोमवार को तियान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store