Advertisement
Home/Cricket/IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन
Advertisement

IND vs SA: केएल राहुल के कप्तान बनने के बाद भी टीम इंडिया की किस्मत नहीं बदली है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया फिर टॉस हार गई. भारत ने वनडे में लगातार 19वीं बार टॉस हारा है. रांची वनडे में रुतुराज और जायसवाल को मिली जगह.

IND vs SA: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी हार के बाद वनडे में इम्तिहान के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज रांची में शुरु हो गई है. पहला वनडे मैच रांची के JSCA स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथोंं में है. लेकिन राहुल के कप्तान बनने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली है. एक बार फिर भारत वनडे मैच में टॉस हार गया है. (India lost toss 19th consecutive time).

भारत की लगातार 19वीं टॉस हार

साउथ अफ्रीका ने जैसे ही टॉस जीता, भारतीय टीम के नाम वनडे क्रिकेट में एक और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत लगातार 19वीं बार टॉस हार गया. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से टीम इंडिया अब तक एक भी ODI में टॉस नहीं जीत सकी है. यह किसी भी टीम द्वारा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड है. इस सूची में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड है, जिसने लगातार 11 ODI टॉस गंवाए थे. भारत का यह सिलसिला अब हर किसी को चौंका रहा है क्योंकि इतना लंबा खराब टॉस रिकॉर्ड शायद ही पहले देखने को मिला हो.

जायसवाल और रुतुराज को मिला मौका

पहले ODI के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर शामिल किए गए हैं. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर मौका मिला है और वे अपना दूसरा वनडे खेल रहे हैं. इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ को भी अंतिम 11 में जगह मिली है. टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देकर सीरीज में नई रणनीति पर काम करता दिख रहा है. गेंदबाजी में स्पिन और पेस का संतुलन बनाकर भारत ने मजबूत संयोजन उतारा है.

साउथ अफ्रीका की रणनीति

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी टीम का मानना है कि शाम के समय ओस गिरने से गेंदबाजों को मदद कम मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. इसी वजह से उन्होंने यह रणनीति अपनाई है. साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक स्पिनर है, जबकि टीम ने चार तेज गेंदबाज खिलाए हैं. टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज को आराम दिया गया है. उनकी जगह एडन मार्करम को पहले वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारत की प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर,रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 1st ODI: कप्तान बदला लेकिन टॉस फिर नहीं जीता भारत, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

रोहित और कोहली का बल्ला… IND vs SA वनडे से पहले अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान

रांची में इतिहास रचने को तैयार रोहित-कोहली की जोड़ी, IND vs SA पहले वनडे में सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement