अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n

दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली थी हार

\n

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे शानिवार को खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. इन दो सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में कैरिबियाई टीम ने 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी.

\n

बारिश बिगाड़ सकती है निर्णायक मुकाबला

\n

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान बारिश खेल का रोमांच बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार त्रिनिदाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं. वहीं बारिश की संभावना की बात करें तो आज यहां बारिश होने की 50 फीसदी संभावना है. ऐसे में साफ है कि मैच के दौरान बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है. हालांकि फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले में बारिश नहीं हो उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले.

\n

भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

\n

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और फैनकोड (Fancode) ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.

\n

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

\n

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.

\n

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज, शाई होप (कप्तान), हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.

\n

Also Read: IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

\n"}

IND vs WI: त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के इस 'Champion' खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया का स्वागत, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar
1 Aug, 2023
IND vs WI: त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के इस 'Champion' खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया का स्वागत, वीडियो वायरल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया का यहां ड्वेन ब्रावो ने स्वागत किया है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 बराबरी पर हैं. ऐसे में त्रिनिदाद में होने वाला आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होगा. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी. वहीं इस मैच से पहले त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम का स्वागत वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे और पूरी दुनिया में डीजे ब्रावो के नाम से मशहूर ड्वेन ब्रावो ने किया. ब्रावो अपने बेटे के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलते नजर आए. ब्रावो के स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

DJ Bravo ने किया भारतीय टीम का स्वागत

भारतीय टीम को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंच गई है. भारतीय टीम का स्वागत यहां वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर ड्वेन ब्रावो ने किया. ब्रावो के साथ उनके बेटे भी नजर आए. दोनों ने टीम के कोच राहुल द्रविड़, अजित अगरकर, रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया से मुलाकात की. रोहित शर्मा ड्वेन ब्रावो के बेटे के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए. ब्रावो और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है.

दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली थी हार

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे शानिवार को खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. इन दो सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में कैरिबियाई टीम ने 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी.

बारिश बिगाड़ सकती है निर्णायक मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान बारिश खेल का रोमांच बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार त्रिनिदाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं. वहीं बारिश की संभावना की बात करें तो आज यहां बारिश होने की 50 फीसदी संभावना है. ऐसे में साफ है कि मैच के दौरान बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है. हालांकि फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले में बारिश नहीं हो उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले.

भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और फैनकोड (Fancode) ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज, शाई होप (कप्तान), हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.

Also Read: IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
DJ Bravo Welcome team india in trinidad