India vs Pakistan: रविवार को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान इस जीत के साथ अंडर-19 एशिया कप का नया चैंपियन बन गया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के 172 रनों की बड़ी पारी के दम पर भारत को 348 रनों का लक्ष्य दिया और भारतीय बल्लेबाजी 191 रन पहले ही ढेर हो गई. टॉप के पांच भारतीय बैटर 10 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए और टीम संघर्षपूर्ण स्थिति में पहुंच गई. पुछल्ले बल्लेबाजों ने थोड़ा जोर लगाया, लेकिन पूरी टीम 27वें ओवर में 156 के स्कोर पर सिमट गई.
भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल
वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ही ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिया. ऐसा लग रहा था कि भारत को जीत दर्ज करने के लिए 50 ओवरों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, लेकिन एक बार जब विकेट गिरने शुरू हुए तो लगातार गिरते गए. 9.4 ओवर में भारत ने 68 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया. दीपेश देवेंद्रन ने टीम के लिए सबसे अधिक 36 रन बनाए. उसके बाद 26 रन बनाकर सूर्यवंशी दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 6 बल्लेबाजों ने तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम की इस प्रकार की हार की उम्मीद नहीं थी.
समीर मिन्हास के 172 रनों से जीता पाकिस्तान
इससे पहले, पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने रविवार को युवा वनडे में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में शाहजैब खान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया. अपनी पारी में मिन्हास ने मात्र 113 गेंदों में 17 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 172 रन बनाए, जिनका स्ट्राइक रेट 152.21 रहा. यह युवा वनडे इतिहास का आठवां सबसे बड़ा स्कोर है. इस रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका के जे वैन शाल्कविक (इसी साल की शुरुआत में 153 गेंदों में 19 चौकों और छह छक्कों की मदद से 215 रन) शीर्ष पर हैं. पाकिस्तान ने विकेटकीपर-बल्लेबाज हमजा जहूर (14 गेंदों में 18 रन) का विकेट 131 रन के स्कोर पर जल्दी ही गंवा दिया, लेकिन समीर ने उस्मान खान (45 गेंदों में 35 रन, 3 चौके और 1 छक्का) के साथ 92 रन की साझेदारी और अहमद हुसैन (72 गेंदों में 56 रन, 3 चौके और 1 छक्का) के साथ 137 रन की साझेदारी की.
लक्ष्य से काफी पीछे रह गया भारत, 191 रनों से जीता
इस साझेदारी के बाद, पाकिस्तान अंडर-19 नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. 42.5 ओवर में 302 रन के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में मिन्हास के आउट होने के बाद, पाकिस्तान 50 ओवर में 347/8 पर सिमट गया, जिसमें निकब शफीक (12) और मोहम्मद सैयाम (13) नाबाद रहे. दीपेश देवेंद्रन (3/83), खिलन पटेल (2/44) और हेनिल पटेल (2/62) शीर्ष विकेट लेने वालों में शामिल थे. भारत को खिताब जीतने के लिए 348 रनों का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया उस लक्ष्य से काफी पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें-
IND U19 vs PAK U19 Final: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक सेंचुरी, भारत पर बढ़ा दबाव
IND U19 vs PAK U19 Final: टॉस जीता भारत, पाकिस्तान की बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन





