Advertisement
Home/Cricket/रुतुराज या जायसवाल… इरफान पठान ने बाताय गिल की जगह किस खिलाड़ी को वनडे की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

रुतुराज या जायसवाल… इरफान पठान ने बाताय गिल की जगह किस खिलाड़ी को वनडे की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

रुतुराज या जायसवाल… इरफान पठान ने बाताय गिल की जगह किस खिलाड़ी को वनडे की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका
Advertisement

IND vs SA: 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. लेकिन अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि चोटिल शुभमन गिल की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. यह सीरीज 30 नवंबर से शुरु होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में किसको मौका मिलेगा इसपर चर्चा की है. 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

भारत ने वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. जिसमें वनडे के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चोट के कारण जगह नहीं मिली है. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही एक लंबे समय के बाद वनडे में ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ की भी वापसी हुई है. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है. अब इससे सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भारत को प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस करेगा. इसको लेकर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- India ODI Squad Announced: रोहित शर्मा-विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी, ये खिलाड़ी बना कप्तान

यशस्वी या रुतुराज कौन है इरफान पठान की पसंद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में ओपनिंग के लिए तीन दावेदार है. जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. इसमें से रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन में खेलना कंफर्म माना जा रहा है. लेकिन सवाल है कि गिल की जगह किसको मौका मिलेगा यशस्वी या रुतुराज को. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि मुझे लगाता है कि यशस्वी जायसवाल को पहले प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. क्योंकि वह पहले से टीम में है और उनके बारे में पहले से बात चल रही थी. आगे पठान ने कहा कि अगर आप राइट हैंड-लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की ओर देखेंगे तो जायसवाल के चंस ज्यादा बढ़ जाते हैं. क्योंकि जब गेंद हरकत करती है तब आपके पास ये कॉम्बिनेशन होना जरुरी है.

59 सेकंड से लेकर 2:08 मिनट तक इस वीडियो में ओपनिंग जोड़ी पर बात हुई है

नंबर 4 पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की जगह नंबर चार की पोजिशन पर खेलने को लेकर भी इस वीडियो में चर्चा की है. उन्होंने कहा कि ओपनर के बाद नंबर तीन पर तो विराट कोहली का खेलना कंफर्म है, लेकिन अय्यर की जगह नंबर चार पर किसको मौका मिलेगा. इसके लिए पठान कहते है कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत वनडे में वापसी कर रहे हैं और वह विकेटकीपर और नंबर चार पर बल्लेबाजी की भूमिका में नजर आ सकते हैं. लेकिन तिलक वर्मा को भी टीम में रखा गया है तो उनको भी मौका दिया जा सकता है. अब देखना होगा कि क्या तिलक को अपॉर्चुनिटी मिलेगी?

वनडे के लिए भारत का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें-

ये बिल्कुल रोड़… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?

क्या स्मृति और पलाश के बीच सब ठीक है! शादी टलने के बाद मंधाना के इंस्टाग्राम से गायब हुए कुछ पोस्ट

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement