अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

इसी तरह अल्लू अर्जुन ने 1 मई को पुष्पा द रूल फिल्म के डांस स्टेप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर कमेंट करते हुए कहा कि ओह डियर, यह कितना बढ़िया है, अब मुझे भी इसे सीखना पड़ेगा. अल्लू अर्जुन ने डेविड के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बहुत आसान है, मैं आपसे मिलूंगा तो आपको जरूर सिखाउंगा. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी. डेविड अपने भारत प्रेम को दर्शाने से कभी पीछे नहीं हटते. हाल ही में उन्होंने छठ पूजा को लेकर भी अपनी शुभकामनाएं इंस्टाग्राम पर दी थीं. 

\n\n\n\n
View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

\n\n"}

Pushpa 2: पुष्पा ट्रेलर का खुमार, वार्नर ने भी कही ये बात

Prabhat Khabar
18 Nov, 2024
Pushpa 2: पुष्पा ट्रेलर का खुमार, वार्नर ने भी कही ये बात

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट का ट्रेलर आ गया है. अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लांच करने के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना. इस इवेंट के लिए पटना का गांधी मैदान भी दर्शकों के लिए छोटा पड़ गया. ट्रेलर लांच के बाद क्रिकेट स्टार डेविड वार्नर (David Warner) ने भी अल्लू अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा “ग्रेट वर्क ब्रदर”.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में लांच किया गया. इस अवसर पर पटना का गांधी मैदान को चुना गया था. लेकिन दर्शकों की भीड़ के आगे यह मैदान भी छोटा पड़ गया. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज, इस सीरीज की पहली फिल्म थी. यह फिल्म 2021 में आई थी. इस फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर डेविड वार्नर ने कई बार उसका आइकॉनिक डांस स्टेप दोहराया था. 2024 में इस सीरीज का दूसरी फिल्म पुष्पा द रूल आ रही है. डेविड वार्नर ने इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बधाई दी है. 

डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अल्लू अर्जुन को बधाई देते हुए पोस्ट किया. डेविड ने लिखा, “ग्रेट वर्क ब्रदर अल्लू अर्जुन”. वार्नर को पहली फिल्म काफी पसंद आई थी. वे इस डांस स्टेप को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हैदराबाद में खेले गए मैच में बीच मैदान पर डीजे ने श्रीवल्ली गाना बजाया तो डेविड से रहा नहीं गया और वे थिरकते हुए नजर आए थे. 

इसी तरह अल्लू अर्जुन ने 1 मई को पुष्पा द रूल फिल्म के डांस स्टेप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर कमेंट करते हुए कहा कि ओह डियर, यह कितना बढ़िया है, अब मुझे भी इसे सीखना पड़ेगा. अल्लू अर्जुन ने डेविड के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बहुत आसान है, मैं आपसे मिलूंगा तो आपको जरूर सिखाउंगा. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी. डेविड अपने भारत प्रेम को दर्शाने से कभी पीछे नहीं हटते. हाल ही में उन्होंने छठ पूजा को लेकर भी अपनी शुभकामनाएं इंस्टाग्राम पर दी थीं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store