अपने पसंदीदा शहर चुनें

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स

Prabhat Khabar
19 Nov, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स

लाइव मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैन को संदिग्ध बताया जा रहा है. इसलिए क्योंकि उसके टी-शर्ट पर फ्री फलस्तीन लिखा हुआ था. साथ ही उसने मास्क भी पहन रखा था.

undefined

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. एक फैन भागते हुए मैदान के अंदर घुस आया और क्रीज पर जमे विराट कोहली को गले लगाया.

undefined

फ्री फलस्तीन का टी-शर्ट पहने हुए था विराट से मिलने पहुंचा शख्स

लाइव मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैन को संदिग्ध बताया जा रहा है. इसलिए क्योंकि उसके टी-शर्ट पर फ्री फलस्तीन लिखा हुआ था. साथ ही उसने मास्क भी पहन रखा था.

https://twitter.com/YashSha83965923/status/1726173848880775213
undefined

विराट कोहली ने खुद को फैन से किया अलग

जब भारतीय पारी का 14वां ओवर चल रहा था, तब फ्री फलस्तीन वाला टी-शर्ट पहनकर एक फैन मैदान के अंदर घुस आया. वो भागते हुए विराट कोहली के पास पहुंच गया. उसने भागते हुए विराट कोहली को गले भी लगा लिया. उसके बाद कोहली ने खुद से उसे अलग किया. बाद में सुरक्षाकर्मी मैदान के अंदर पहुंचे और शख्स को पकड़कर मैदान के बाहर ले गए.

undefined

नाराज दिखे विराट कोहली

मैदान के अंदर शख्स के घुसने से विराट कोहली नाराज नजर आए. कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था. जब शख्स मैदान के अंदर घुसा तो कमेंटेटर ने भी इसकी निंदा की और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया. कमेंटेटर ने कहा, इस समय सबसे महत्वपूर्ण मैच चल रहा है और इस तरह की घटना से खिलाड़ी की एकाग्रता भंग होती है.

undefined

विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कमिंस की छोटी लेंथ वाली गेंद पर प्लेडाउन हो गए. कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store