Shafali Verma Break Jemimah Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह टी20 क्रिकेट में कितनी मजबूत बन चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मुकाबले की सबसे बड़ी कहानी रहीं युवा ओपनर शैफाली वर्मा (Shafali Verma), जिन्होंने छोटी उम्र में ही ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो भारतीय महिला टी20 इतिहास में पहले कभी नहीं बना था. उनकी विस्फोटक पारी ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया.
शैफाली वर्मा की तूफानी पारी
113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Roderious) भी नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. ऐसे समय में शैफाली वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने क्रीज पर टिककर खेला और फिर मौके मिलते ही आक्रामक शॉट्स लगाए. शैफाली ने 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले. श्रीलंकाई गेंदबाजों के पास उनकी बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं था.
रिकॉर्ड के पन्नों में दर्ज हुआ नाम
शैफाली वर्मा की यह पारी कई मायनों में खास रही. वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जेमिमा रोड्रिगेज के नाम था, जिन्होंने 2022 में 76 रन बनाए थे. इतना ही नहीं शैफाली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत द्वारा बनाए गए 115 रनों में उनका योगदान 68.69 प्रतिशत रहा. यह भारतीय महिला टी20 इतिहास में किसी एक पारी में सबसे बड़ा प्रतिशत योगदान है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन ही बना सकी. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. श्रीलंका की ओर से इमेशा दुलानी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
सीरीज में भारत की अजेय बढ़त
तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने पहला मैच आठ विकेट से और दूसरा मैच सात विकेट से जीता था. लगातार तीन जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. शैफाली वर्मा का फॉर्म टीम के लिए बड़ी खुशी की बात है. गेंदबाजी में रेणुका और दीप्ति का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर एक और जीत के साथ सीरीज पर पूरी तरह कब्जा जमाने पर होगी.
ये भी पढ़ें-
IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video
बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर
केरल मेरे लिए लकी है, श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद रेनुका सिंह का बड़ा बयान





