अपने पसंदीदा शहर चुनें

पाकिस्तान के कोच बने तो क्रांति ला देंगे शोएब अख्तर, भारत से मिली दो हार के बाद सुधार योजना की पेश

Prabhat Khabar
23 Sep, 2025
पाकिस्तान के कोच बने तो क्रांति ला देंगे शोएब अख्तर, भारत से मिली दो हार के बाद सुधार योजना की पेश

Shoaib Akhtar on Pakistan Cricket Team: एशिया कप में भारत के खिलाफ एक हफ्ते में ही दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम का मूल्यांकन शुरू हो गया है. शोएब अख्तर ने कोच माइक हेसन के निर्णय पर सवाल उठाते हुए टीम को सुधारने की अपनी योजना रखी है.

Shoaib Akhtar on Pakistan Cricket Team: भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एकबार फिर बवाल मचा है. एशिया कप में एक हफ्ते में पाकिस्तान के दो बार शिकस्त खाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़के नजर आए. उन्होंने अपनी पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने मेन इन ग्रीन के कोच माइक हेसन के दिमाग पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि यह बेमतलब की कोचिंग और बेमतलब की टीम चयन है. अख्तर ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे वे ही धोखेबाज हैं, जिसने 15 साल क्रिकेट खेलने के बावजूद कुछ नहीं समझा. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के लिए अपनी सलाह पेश की.

20 मेंबर टीम के साथ काम करेंगे शोएब

भारत के खिलाफ सुपर-4 चरण में हालिया हार के बाद अख्तर शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक के साथ टीवी पैनल पर शामिल हुए. शोएब मलिक ने शो के दौरान जब दिग्गज तेज गेंदबाज से पूछा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनसे टीम को सुधारने की जिम्मेदारी लेने को कहे तो क्या वे तैयार होंगे? अख्तर ने इस बात पर संदेह जताया कि बोर्ड उनसे ऐसा कहेगा भी या नहीं. फिर भी उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के कुछ समाधान बताए. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, “सबसे पहले, PCB मुझे कभी यह काम करने के लिए नहीं कहेगा. वजह यह है कि मैं वही करूंगा जो सही है, जो जरूरी है. मैं यह नहीं कह रहा कि मुझे पावर दे दीजिए. मैं टीमवर्क में यकीन रखता हूं. मैं तर्क में विश्वास करता हूं. मैं मिलकर काम करने में विश्वास रखता हूं. मैं 20 सदस्यीय चयन समिति बनाना चाहूंगा. मैं उनकी सलाह लूंगा आप लोग बताइए, क्या कहते हैं?”

भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी. फोटो- pti.

शोएब अख्तर की बातचीत सुनने के लिए यहां क्लिक करें. 

पाकिस्तान क्रिकट सुधारने के लिए लगेंगे तीन साल

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में 39 गेंदों पर 74 रन ठोके. वहीं सैम अयूब ने उसी मैच में 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि अयूब नाकाम होने के डर से खेले. शोएब अख्तर ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने के लिए, अगर मुझे तीन साल मिलें और जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो बच्चों (खिलाड़ियों) को भरोसा देना होगा. ‘सैम अयूब बेटा, जाओ खेलो. अभिषेक शर्मा को छूट है, तुम्हें भी छूट है. कोई बात नहीं, अगर आउट हो गए तो टीम से नहीं निकाला जाएगा. सैम बेटा, पूरा साल तुम्हारे लिए है.’ फिर मैं देखूंगा कि परफॉर्मेंस क्यों नहीं आती. सैम डरा हुआ है बेचारा.” अख्तर ने आगे कहा, “PSL के मैच में ठीक है, रन बन जाते हैं. लेकिन दबाव वाले मैच में हिट करना पड़ता है. अभिषेक को छूट है, इसलिए वह मार रहा है.”

ये भी पढ़ें:-

पिता के मौत के बाद पहली बार निकले दुनिथ वेल्लालागे के भाव, इंस्टाग्राम पर भावुक नोट में साझा किया सपना

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्र्लिया को लगा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

2 सेंचुरी-20 फिफ्टी मारने वाले समेत 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store