Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के बाद वापसी करने के लिए बेताब हैं. जिम में हेवी वेट उठाते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ‘सरपंच’ के नाम से मशहूर अय्यर चोट की वजह से लंबे समय से मैदान से बाहर हैं. वह बीसीसीआई (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COA) में रिहैब कर रहे हैं. शुरुआत में डॉक्टरों ने उन्हें भारी एक्सरसाइज करने से मना किया था, लेकिन ताजा तस्वीरें देखकर लगता है कि वह जल्द ही मैदान पर कमबैक करने का मन बना चुके हैं. हाल ही में श्रेयस को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स के लिए बोली लगाते देखा गया था.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में हो सकती है श्रेयस की वापसी
शनिवार को बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया. सबसे चौंकाने वाला फैसला टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल का टीम से बाहर किया जाना है. हालांकि श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगर जनवरी में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से पहले अय्यर पूरी तरह मैच फिट हो जाते हैं तो उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी जा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप की टीम ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से बाहर हैं श्रेयस
इसी साल अक्टूबर में श्रेयस अय्यर उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उस समय अय्यर को वनडे में शुभमन गिल का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. भारत तीन मैचों की सीरीज 2-1 से हार गया था. श्रेयस ने पहले मुकाबले में 11 रनों की पारी खेली और दूसरे मुकाबले में वह 77 गेंद पर 61 रन बनाने में कामयाब रहे. विराट कोहली दोनों मैच में शून्य पर आउट हुए, लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और श्रेयस को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. उसी सीरीज के बाद से श्रेयस टीम से बाहर चल रहे हैं.
श्रेयस वनडे टीम के अहम खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के वनडे सेट-अप के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. फरवरी में इंग्लैंड के 3 वनडे मैचों के भारत दौरे के दौरान श्रेयस ने तीनों मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले और अंतिम वनडे में अर्धशतक जड़ा और दूसरे वनडे में 44 रनों की पारी खेली, जब वह रनआउट हो गए. पहले मुकाबले में श्रेयस ने 36 गेंद पर 59 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. भारत वह मुकाबला 4 विकेट से जीता. दूसरे मैच में श्रेयस ने 44 रन बनाए और वह मुकाबला भी भारत 4 विकेट से जीता. आखिरी वनडे में श्रेयस ने 64 गेंद पर 78 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. भारत ने 142 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली.
Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट
ये भी पढ़ें…
शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह, अगरकर ने बताई असल वजह
Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह
शुभमन गिल T20 World Cup टीम से बाहर हुए तो हरभजन ने अजीत अगरकर एंड कंपनी को दिए 10/10 नंबर





