Advertisement
Home/Sports/Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा की नजर फाइनल पर, ज्यूरिख में होगी बड़ी भिड़ंत

Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा की नजर फाइनल पर, ज्यूरिख में होगी बड़ी भिड़ंत

Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा की नजर फाइनल पर, ज्यूरिख में होगी बड़ी भिड़ंत
Advertisement

Diamond League 2025 का फाइनल आज 28 अगस्त को ज्यूरिख में होगा. नीरज चोपड़ा जूलियन वेबर, एंडरसन पीटर्स जैसे दिग्गजों से भिड़ेंगे. जानें टाइमिंग और मुकाबले का पूरा अपडेट.

Diamond League 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे. टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने इस सीजन में डायमंड लीग के दो लेग में हिस्सा लेकर कुल 15 अंक जुटाए और फाइनल में जगह पक्की की. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर से भी आगे निकलकर दूसरी बार यह खिताब जीत पाएंगे या नहीं. नीरज ने इससे पहले 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की थी.

डायमंड लीग फाइनल में होगी रोमांचक जंग

नीरज चोपड़ा के सामने इस बार मुकाबला बेहद कठिन रहने वाला है. फाइनल में उनका सामना ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और केन्या के अनुभवी जूलियस येगो जैसे दिग्गजों से होगा. इस सीजन में नीरज और जूलियन वेबर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. पेरिस लेग में जहां नीरज ने 88.16 मीटर का शानदार थ्रो कर जीत दर्ज की थी, वहीं वेबर ने दोहा लेग में 87.88 मीटर के थ्रो से भारतीय स्टार को पीछे छोड़ा था. ज्यूरिख का यह फाइनल दोनों खिलाड़ियों के बीच हाई-वोल्टेज क्लैश साबित हो सकता है.

सात खिलाड़ी आमने-सामने

डायमंड लीग 2025 में जैवलिन थ्रो के फाइनल में कुल सात एथलीट हिस्सा लेंगे. इनमें नीरज चोपड़ा, साइमन वीलैंड, एंड्रियन मार्डारे, जूलियस येगो, केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर शामिल हैं. नीरज का फोकस लगातार बेहतर प्रदर्शन और 90 मीटर से आगे का थ्रो करने पर होगा, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भी खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेंगे.

कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला

डायमंड लीग 2025 का फाइनल 28 अगस्त को ज्यूरिख में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत रात 11:15 बजे से होगी. भारतीय फैंस इस मुकाबले को डायमंड लीग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. अगर नीरज यहां जीत दर्ज करते हैं, तो यह उनके करियर में दूसरी बार डायमंड लीग ट्रॉफी होगी और भारत के लिए एक और गौरवशाली पल.

ये भी पढ़ें-

Hockey Asia Cup: 29 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

UP T20 League: कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्रस को दी शिकस्त, आदर्श का तूफानी शतक और शुभम का पंजा

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement