Advertisement
Home/Sports/IOC ने किया बड़ा फैसला, महिला ओलंपिक इवेंट्स में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी

IOC ने किया बड़ा फैसला, महिला ओलंपिक इवेंट्स में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी

IOC ने किया बड़ा फैसला, महिला ओलंपिक इवेंट्स में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी
Advertisement

IOC on Complete Ban on Transgender Athletes: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) महिला इवेंट्स में ट्रांसजेंडर और DSD खिलाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के करीब है. पेरिस 2024 के विवादों और वैज्ञानिक रिपोर्ट में पाए गए शारीरिक लाभों के बाद यह कदम उठाया जा रहा है. नई नीति 2026 विंटर ओलंपिक से पहले लागू हो सकती है

IOC on Complete Ban on Transgender Athletes: अगले साल से ओलंपिक खेलों में महिला कैटेगरी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सभी खेलों में ट्रांसजेंडर महिलाओं की भागीदारी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के करीब है. यह कदम तब विचाराधीन है जब पेरिस 2024 ओलंपिक में जेंडर योग्यता को लेकर गंभीर विवाद सामने आए थे. IOC की नई अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री (Kirsty Coventry) ने साफ कहा है कि महिला वर्ग की सुरक्षा और निष्पक्षता उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.

पेरिस ओलंपिक 2024 के विवादों के बाद IOC सख्त रुख

पिछले साल पेरिस ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग के फाइनल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. अल्जीरिया की इमान खलीफ और चीनी ताइपे की लिन यू-टिंग दोनों ने गोल्ड जीते थे, लेकिन इससे पहले 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्हें जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर कर दिया गया था. हालांकि दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि वे महिलाएं हैं और उन्हें कोई ट्रांसजेंडर नहीं बताया गया, फिर भी इस मामले ने महिलाओं की कैटेगरी में योग्यता को लेकर बहस को और तेज कर दिया. उसी के बाद IOC ने एक विज्ञान आधारित समीक्षा शुरू की, जिसमें यह जांचा गया कि ट्रांसजेंडर और DSD (जिनके जन्म में महिला दर्ज किए गए लेकिन पुरुष गुणसूत्र या ऊँचा टेस्टोस्टेरोन पाया गया) खिलाड़ियों को क्या स्पष्ट शारीरिक लाभ होता है.

रिपोर्ट में पाया गया पुरुष शरीर का लाभ

IOC की मेडिकल और साइंस डायरेक्टर डॉ. जेन थॉर्नटन ने हाल ही में रिपोर्ट पेश की. उनके अनुसार शोध में यह स्पष्ट हुआ कि जन्म से पुरुष शरीर वाले खिलाड़ियों को ताकत, गति और सहनशक्ति में प्राकृतिक बढ़त मिलती है. टेस्टोस्टेरोन को कम करने वाले उपचार लेने के बाद भी कुछ लाभ बने रहते हैं. इसी आधार पर IOC अब एक सर्व-खेल प्रतिबंध (blanket ban) की तैयारी में है. इससे पहले तक फैसला हर खेल की अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन अपने स्तर पर करती थी.

अमेरिका और IOC के बीच टकराव टल सकता है

नई IOC अध्यक्ष कोवेंट्री चुनाव अभियान में ही कह चुकी थीं कि वे महिला कैटेगरी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. उसके बाद यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया आदेश से मेल खाता है. ट्रंप ने महिला खेलों में ट्रांसजेंडर महिलाओं के प्रवेश पर अमेरिका में प्रतिबंध लगाया है. 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में आने वाले किसी भी ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को वीजा न देने का आदेश भी दिया है. अगर IOC यह प्रतिबंध लगा देता है, तो लॉस एंजेलिस ओलंपिक के दौरान किसी टकराव या विवाद की आशंका खत्म हो जाएगी.

खिलाड़ियों और विशेषज्ञों की तीखी प्रतिक्रियाएं

IOC के प्रस्तावित फैसले पर दुनिया भर में तेज प्रतिक्रियाएं आई हैं.

  • एलन मस्क ने रिपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि मानो कोई नई खोज हो गई हो.
  • अमेरिकी तैराक राइली गेन्स ने लिखा कि केवल प्रतिबंध काफी नहीं, पहले जीते गए मेडल भी लौटवाने चाहिए.
  • पूर्व ओलंपिक तैराक शैरन डेविस ने कहा कि यह कदम बहुत देर से आया, यह महिलाओं के साथ न्याय का मामला है.

हालांकि इस प्रतिबंध से DSD खिलाड़ियों पर भी रोक लगने की संभावना है, जो IOC के भीतर भी विवाद पैदा कर रहा है. इन्हीं नियमों के चलते महान धाविका कैस्टर सेमेन्या को पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स महिला इवेंट्स से बाहर किया जा चुका है.

फैसले की घोषणा 2026 विंटर ओलंपिक से पहले संभव

ब्रिटिश रिपोर्टों के अनुसार IOC यह नीति फरवरी 2026 में शुरू होने वाले विंटर ओलंपिक से कुछ दिन पहले घोषित कर सकता है. हालांकि ये नियम उन खेलों के लिए तुरंत लागू नहीं होंगे, इसलिए 2026 में फाइनल फैसला अभी भी हर खेल की फेडरेशन के हाथ में रहेगा. अध्यक्ष कोवेंट्री का कहना है कि पिछली गलतियों को देखते हुए भविष्य के लिए स्पष्ट और एक समान नियम तैयार किए जा रहे हैं. IOC ने यह भी कहा है कि पहले हुए ओलंपिक परिणामों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Happy Birthday Sanju Samson: केरल से IPL स्टार तक का सफर, रिकॉर्ड, कप्तानी और इंटरनेशनल करियर

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement