Advertisement
Home/Local Sports/एशिया कप में पाकिस्तान की जगह शामिल होगी नई टीम! हॉकी इंडिया ने दी बड़ी अपडेट

एशिया कप में पाकिस्तान की जगह शामिल होगी नई टीम! हॉकी इंडिया ने दी बड़ी अपडेट

एशिया कप में पाकिस्तान की जगह शामिल होगी नई टीम! हॉकी इंडिया ने दी बड़ी अपडेट
Advertisement

Pakistan in Hockey Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भारत और अकिस्तान में तनाव की स्थिति काफी बढ़ गई है. इसी कारण 27 अगस्त से होने वाले ऐसिया कप में पाकिस्तान का भाग लेना मुश्किल होता दिख रहा है. ऐसे में महासंघ के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की जगह पर किसी और टीम को खिलाया जा सकता है.

Pakistan in Hockey Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हॉकी-इंडिया, सरकार के परामर्श का इंतजार कर रही है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण इस साल हीरो एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान का भाग लेना मुश्किल लग रहा है. बिहार के राजगीर में एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जायेगा. मेजबान भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपे इसमें भाग लेंगे. यह अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है. 

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा, ‘‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन हम सरकार के दिशा निर्देशन का पालन करेंगे. वैसे ही जैसे पहले भी होते आया है.” उन्होंने आगे कहा, ‘‘अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद अभी कुछ कहना मुश्किल है. अभी टूर्नामेंट में तीन महीने का समय है. लेकिन हम सरकार की सलाह का पालन करेंगे, इसमें कोई दोराय नहीं है.’’

महासंघ के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अगर सरकार मंजूरी नहीं देती है तो पाकिस्तानी टीम यहां नहीं आयेगी. यह सब सरकार के उस समय के रूख पर निर्भर करता है.’’ अगर पाकिस्तान को भारत आने की मंजूरी नहीं मिलती है तो टूर्नामेंट सात टीमों के साथ होगा या एक नयी टीम को बुलाया जायेगा यह फैसला आगामी दिनों में एशियाई हॉकी महासंघ लेगा. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी यह कहना मुश्किल है कि नई टीम कौन सी होगी या यह सात टीमों के साथ ही होगा. एशियाई हॉकी महासंघ इस पर फैसला लेगा.’’

2016 में भी नहीं खेला था पाकिस्तान

पाकिस्तान हॉकी टीम ने 2016 जूनियर विश्व कप नहीं खेला था जो लखनऊ में हुआ था. यह खेल पठानकोट आतंकवादी हमले के कुछ महीने बाद ही हुआ था. पाकिस्तान की जगह पर उस खेल में मलेशिया को शामिल किया गया था. मौजूदा हालात में पाकिस्तान का 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है. एशिया कप अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है. यह टूर्नामेंट 14 से 30 अगस्त तक होने वाला है.

इस कारण बढ़े तनाव

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत हुई थी. इसके बाद से भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर का आगाज किया. इस ऑपरेशन के जरिये भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों पर मिसाइल से हमले किये. पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमले किये जिन्हें भारत की शानदार वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों में सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान के सैन्य अभियान के महानिर्देशक ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और दोनों देश दस मई को युद्धविराम पर राजी हो गए.

इनपुट- भाषा, एडिटेड बाई- ऋषिका पोद्दार 

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेंट्रल कांट्रैक्ट बचेगा? BCCI सचिव ने बताया

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव और जैक्स कैलिस का तोड़ दिया रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट का नया कीर्तिमान

‘पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं…’, यार विराट-रोहित के संन्यास पर तीन बातों के लिए भावुक हुए धवन

Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement