Advertisement
Home/Sports/PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने जीता खिताब, पुणेरी पल्टन को हराकर अपने घर में रचा इतिहास

PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने जीता खिताब, पुणेरी पल्टन को हराकर अपने घर में रचा इतिहास

PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने जीता खिताब, पुणेरी पल्टन को हराकर अपने घर में रचा इतिहास
Advertisement

PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने त्यागराज स्टेडियम में पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का खिताब जीता. यह उनका दूसरा खिताब है. नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने बेहतरीन रेडिंग से टीम को जीत दिलाई, जबकि फज़ल अत्राचली बने पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी.

PKL 2025 Final: नई दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार की रात कबड्डी प्रेमियों ने रोमांच से भरा फाइनल देखा. खचाखच भरे स्टेडियम में दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C.) ने पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) को 31-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया. यह दिल्ली की दूसरी पीकेएल ट्रॉफी है. इससे पहले उन्होंने सीजन 8 में खिताब जीता था, जब मौजूदा कोच जोगिंदर नरवाल टीम के कप्तान थे. इस जीत के साथ दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

घर में जीती दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली ने इतिहास रचते हुए अपने ही मैदान पर जीत दर्ज की. यह वही कारनामा है जो अब तक सिर्फ यू मुम्बा ने 2015 (सीजन 2) में किया था. दिल्ली की टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाया और फाइनल में अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत हासिल की, जिससे स्टेडियम में मौजूद हर फैन का सपना पूरा हो गया.

नीरज और अजिंक्य बने हीरो

फाइनल मुकाबले में नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की राह दिखाई. नीरज ने 8 अंक और अजिंक्य ने 6 अंक जुटाए. दोनों ने रेडिंग यूनिट को मजबूती दी और अहम मौकों पर टीम को बढ़त दिलाई. वहीं, पुणेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने सुपर 10 हासिल किया, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका.

रोमांच से भरा रहा पहला हाफ

मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर से हुई. शुरुआत में ही नीरज नरवाल ने एक शानदार दो-अंक की रेड और एक टैकल पॉइंट लेकर दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिलाई. हालांकि पुणेरी पल्टन के गौरव खत्री ने लगातार दो सुपर टैकल करते हुए अंतर घटाया. पहले हाफ के आखिरी मिनटों में अजिंक्य पवार ने पुणेरी पल्टन पर पहला ऑल आउट करवाया, जिससे दिल्ली की बढ़त 20-14 तक पहुंच गई. इसके बाद नीरज नरवाल की सुपर रेड ने भी दर्शकों में जोश भर दिया.

पुणेरी पल्टन की वापसी की कोशिश

दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन ने वापसी की पूरी कोशिश की. टीम ने अपने डिफेंस पर भरोसा किया और गुरदीप व अभिनेश नादराजन ने कुछ अच्छे टैकल किए. पुणेरी टीम ने एक ऑल आउट करते हुए अंतर को तीन अंकों तक घटा दिया. आदित्य शिंदे ने शानदार रेडिंग की और आखिरी तीन मिनट में मुकाबला बेहद करीबी बना दिया. लेकिन दिल्ली के डिफेंडर फजल अत्राचली ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी मिनटों में निर्णायक टैकल किया, जिससे जीत दिल्ली के खाते में गई.

फजल अत्राचली बने सफल विदेशी खिलाड़ी

फाइनल में भले ही फज़ल अत्राचली ने ज्यादा अंक न लिए हों, लेकिन उन्होंने सबसे अहम पल में टीम को जीत दिलाने वाला टैकल किया. इस जीत के साथ फज़ल अब पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली की डिफेंस यूनिट पूरे सीजन शानदार रही.

दबंग दिल्ली का सुनहरा पल

मैच खत्म होते ही त्यागराज स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया. दर्शक अपनी टीम के नाम के नारे लगाने लगे दिल्ली दबंग! टीम के कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा यह जीत हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और एकजुटता का नतीजा है. अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीतना बहुत खास एहसास है. दबंग दिल्ली ने पूरे सीजन में अपनी स्थिरता और टीम भावना से दिखा दिया कि क्यों वे इस बार भी खिताब की सबसे दावेदार टीम थीं.

ये भी पढ़ें-

‘टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की हकदार’, अभिषेक शर्मा ने महिला टीम का किया पुरजोर समर्थन

IND vs AUS: सूर्या ब्रिगेड की करारी हार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

सचिन से लेकर रोहित तक दिग्गजों ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement