अपने पसंदीदा शहर चुनें

Motihari: 28 जून को गिरफ्तारी, 2 जुलाई को मौत, पुलिस कस्टडी में इलाजरत आरोपी ने तोड़ा दम

Prabhat Khabar
1 Jul, 2025
Motihari: 28 जून को गिरफ्तारी, 2 जुलाई को मौत, पुलिस कस्टडी में इलाजरत आरोपी ने तोड़ा दम

Motihari Police: पुलिस अभिरक्षा मे इलाजरत दहेज हत्याकांड के आरोपी की मौत, सदर अस्पताल में हंगामा हो गया. इलाज में लापरवाही व पुलिस रवैया को लेकर नाराज थे परिजन. 28 जून को हुई थी गिरफ्तारी, डॉक्टर ने अस्वस्थ्य बताया था.  

Motihari Crime: सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में पुलिस कस्टडी में इलाजरत रंजय मांझी (52) की मौत हो गई. वो मुफस्सिल थाने के बासमनपुर मुसहरी टोला का रहने वाला था. उसके विरूद्ध थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज था. पुलिस ने 28 जून को उसे गिरफ्तार कर जुडीशीयल कस्टडी में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे अस्वस्थ्य बताते हुए अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. 

पुलिस कस्टडी में चल रहा था इलाज 

पुलिस अभिरक्षा के बीच सदर अस्पताल में नशा मुक्ति वार्ड में उसका इलाज शुरू हुआ. इस बीच मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. अस्पताल चौक पर शव रख सड़क को जाम कर दिया. थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा. परिजनों की नाराजगी पुलिस पर भी थी. 

परिजनों ने लगाया आरोप 

उनका कहना था कि पुलिस ने बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं करायी, जिसके कारण रंजय की मौत हो गयी. सूचना पर मुफस्सिल के साथ नगर थाने की पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मौत के कारणों की जांच होगी. लापरवाही सामने आने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, उसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ.

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह की मौजूदगी में डा राजीव कुमार, डा नागमणी सिंह व डा मनीष कुमार ने शव का पोस्टमार्टम किया. वीडियो ग्राफी भी करायी गयी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also read: मासूम को अगवा करने पहुंचे अपराधी, शोर मचते ही भागे, पुलिस ने शुरू की तलाश

वर्ष 2023 में चार लोगों पर दर्ज हुआ था दहेज हत्या का मुकदमा

बासमनपुर मुसहरी टोला के पुन्नु मांझी की पत्नी नेहा कुमारी की दहेज को लेकर वर्ष हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर मृतका के पिता पकड़ीदयाल ठिकहा के उपेंद्र मांझी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमे नेहा के भैसूर रंजय मांझी, पति पुन्नु मांझी सहित रम्भा देवी व रीमा कुमारी को आरोपित किया था. उसने पुलिस को बताया था कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गला में रस्सी का फंदा लग उपरोक्त लोगों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस अनुसंधान में आरोप सत्या पाये जाने के बाद 28 जून 2025 को आरोपी रंजय मांझी को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store