प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन
दाउदनगर. सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय मैदान में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई. डीएम अभिलाषा शर्मा, डीडीसी अनन्या सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी, एसडीओ अमित राजन, डीसीएलआर प्रणव कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी व जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीएम ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रशासन जनता के द्वार तक आया है. सरकार की मंशा रही है कि पदाधिकारी सिर्फ ऑफिस में न रहकर जनता तक पहुंचे. जनता की कठिनाइयों को सुनकर समाधान का प्रयास करें. सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं. अभी यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर किया गया है. कोशिश रहेगी कि पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को किया जाये. सरकार व पदाधिकारियों की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने कहा कि वह जब से जिले में पदस्थापित हुई हैं, तो वे आम जनता से मिल रही हैं. इस आयोजन का उद्देश्य है कि सरलता व सुगमता पूर्वक समस्याओं का समाधान हो और आम जनता को कोई कठिनाई नहीं हो. इधर, डीएम ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. यह पहल तभी कारगर होगी, जब आम लोगों का सहयोग मिलेगा. प्रशासन आम जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने जमीन संबंधित विवादों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश सीओ को दिया.प्रशासन पहुंची दरवाजे पर
एसडीओ अमित राजन ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन आम जनता के दरवाजे पर पहुंची है. विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर आवेदन लिये गये हैं. उन्होंने सात निश्चय पार्ट तीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिला पर्षद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गांव की ओर आ रही है ऐसे शिविर का जनता आम जनता लाभ उठाये. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद ने कहा कि सरकार और प्रशासन गांव के दरवाजे तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन कर रही है. बीडीओ मो जफर इमाम व सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन कपिलेश्वर विद्यार्थी व शिक्षिका सुरभि कुमारी ने किया. बीडीओ मो जफर इमाम ने डीएम को ऐतिहासिक दाऊद खान के किला का स्मृति चिह्न व बालिका इंटर स्कूल की एक छात्रा ने डीएम को उनकी तस्वीर भेंट की. मौके पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.1603 में 830 मामले निष्पादित
कार्यक्रम में चार दिव्यांगों को प्रशासन द्वारा बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी गयी, जिन्हें डीएम और डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कुछ भूमिहीनों को अभियान बसेरा के तहत पर्चा दिया गया. जानकारी मिली कि विभिन्न विभागों 28 स्टॉल लगाये गये थे. जिन पर काफी भीड़ दिखी. इन विभागों में पशुपालन, श्रम संसाधन, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण, विद्युत जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, आईसीडीएस, बैंकिंग, राजस्व, मनरेगा, आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीवीका, बाल संरक्षण इकाई, जिला उद्योग केंद्र, पीएचीइडी, सांख्यिकी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य आदि शामिल है. डीएम ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. शिविर में विभिन्न विभागों के 1603 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 830 का निबटारा शिविर के माध्यम से कर दिया गया है. शेष लंबित 773 आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है.आधार कार्ड केंद्र खुलवाने का अनुरोध
पूर्व उपप्रमुख नंद शर्मा सहित कई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दाउदनगर में आधार सेंटर नहीं होने की समस्या की ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया और आधार कार्ड केंद्र खुलवाने का अनुरोध किया गया. लोगों का कहना था कि आधार कार्ड बनने के लिए प्रखंड परिसर में एक भी आधार सेंटर नहीं है, जिससे आम जनता को काफी असुविधा हो रही है. प्रखंड परिसर में आधार कार्ड बनवाने, सुधारने के लिए आधार केंद्र खुलवाने की आवश्यकता है. वहीं, विभिन्न गांवों से पहुंचे कई ग्रामीणों द्वारा डीएम को विभिन्न बिंदुओं से संबंधित आवेदन भी दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है










