मंसूरचक. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड स्थित मंसूरचक प्रखंड का इकलौता साठा जगत रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं. स्टेशन आने-जाने के लिए कोई पहुंच पथ नहीं होने के कारण यात्रियों को खेतों की मेड़ और रेलवे ट्रैक पर से गुजरना पड़ता है, जिससे आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. बरसात के मौसम में चारों तरफ का मार्ग जलमग्न हो जाता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार रेलवे विभाग को आवेदन देकर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन आज तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना एक जोखिमपूर्ण कार्य बन गया है. प्रत्येक चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या के स्थायी निदान का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण मो तसौवर, अजीत कुमार, पशुपति चौधरी, पवन कुमार, अनिल यादव, मो नौशाद, अशोक कुमार चौधरी, सतीश कुमार, कौशल किशोर, ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में रात के समय प्रकाश की कोई सुविधा नहीं है, जिससे यात्रियों को कठिनाई होती है. प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर बेंच जरूर है, लेकिन शेड की सुविधा नहीं है, जिससे गर्मी और बरसात में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके अलावा स्टेशन में शौचालय और चापाकल की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. दोनों शौचालय खंडहर बन चुके हैं, जिससे विशेषकर महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्टेशन से गुमटी संख्या 28 तक जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे लोगों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मध्य रात्रि में यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर आने-जाने में विशेष कठिनाई होती है और कई बार लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर रेलवे विभाग जल्द साठा जगत स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं करता है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा और सुविधा के अभाव में कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है और यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है. ग्रामीणों ने रेलवे विभाग से तत्काल सुधार और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





