अपने पसंदीदा शहर चुनें

30 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
30 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भावल गांव से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

रामनगर. स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भावल गांव से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भावल गांव निवासी चईत मुसहर के घर पर छापेमारी की गयी. जिस दौरान आरोपी बसवारी में शराब छुपा रहा था, जिसे पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. वही मौके से कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में एसआई राजीव साफी के बयान पर थाना में कांड संख्या 749/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धर-पकड़ अभियान के दौरान दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त में रतनपुरवा गांव निवासी प्रमोद कुमार और पिपरामाफी गांव निवासी रामेश्वर राम शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब कारोबार और फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store