बगहा. नगर थाना की पुलिस ने रजवटिया मेला घाट के समीप से 468 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त पर निकली हुई थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गंडक दियारा के रास्ते चोरी-छिपे भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित कर रजवटिया मेला घाट की ओर रवाना किया. पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि पुलिस की गतिविधियों की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके पर रखे 468 लीटर अंग्रेजी शराब छोड़कर फरार हो गए. वही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से शराब को जब्त कर थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार शराब तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि नए वर्ष को देखते हुए शराब तस्कर बड़ी खेप खपाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. फिलहाल पुलिस थाना क्षेत्र में पूरी तरह अलर्ट मोड में है और लगातार गश्त व निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





