पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित सौरहा व जारार बालू घाट का निरीक्षण सोमवार को चार सदस्यीय टीम ने किया. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ कुमार देवेंद्र कर रहे थे. वहीं टीम में माइनिंग इंस्पेक्टर कोमल कुमारी, सीओ शशिकांत यादव व थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा रहे. इस दौरान टीम ने बालू घाट के खनन स्थल, सीसीटीवी कैमरा, धर्म कांटा आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने खनन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए चिन्हित स्थल के चौहद्दी को स्थानीय अमीन और कर्मचारी से सत्यापन कराया. जिसमें पाया गया कि विभाग के तरफ से मिले चौहद्दी के अंदर ही खनन कार्य कराया जा रहा है. वहीं सुरक्षित और नियम संगत खनन के लिए नियमित अंतराल पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जाता है. उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित स्थानीय किसानों, ग्रामीणों और ठेकेदार के प्रतिनिधियों ने आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान किसानों ने बताया कि पूर्व में चिन्हित स्थान पर ही खनन कार्य किया जा रहा है. यह खनन बीते वर्ष भी हुआ था. इस खनन स्थल को खनन विभाग से आए अधिकारियों द्वारा चिन्हित करके पिलर लगाकर चिन्हित भी किया गया है. वहीं किसानों ने बताया कि बाढ़ के दौरान नदी से आए बालू और सिल्ट के कारण फसल उगाना संभव नहीं हो पाता है. वहीं बालू खनन से जमीन के ऊपर के सिल्ट और बालू हट जाता है, इसके बाद उस स्थल पर खेती कार्य सुगमता से होता है. वहीं उपस्थित एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने किसानों ने खनन के दौरान किसी तरह के टकराव की जानकारी ली. इस पर उपस्थित किसानों और ठेकेदार के प्रतिनिधि ने बताया कि खनन सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से होता है. उन मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि राजनीतिक कारण के कारण खनन कार्य प्रभावित किया जा रहा. आठ सीसीटीवी कैमरा से होती है बालू घाट की निगरानी बालू घाट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट और खनन स्थल पर लगे आठ सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी कैमरा चालू स्थिति में पाए गए. वही ठेकेदार के प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी कैमरे 24 घंटे चालू रहता है. कैमरा चालू रहने के स्थिति में ही खनन की पर्ची निकलती है. इस कैमरे से सीधे घाट की निगरानी पटना से होती है. कैमरा बंद होते ही बालू की पर्ची काटना अपने आप ही बंद हो जाएगी. मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रमोद दुबे, यशवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





