बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय विवाहिता का 10 से 15 दिन पुराना सड़ा-गला शव पोखरा से बरामद किया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है . मृतका की पहचान बथवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा, बनकटवा निवासी रंजीत राम की पत्नी संगीता देवी (23) के रूप में हुई है. शव नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पोखरा से बरामद किया गया, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. मृतका के पिता राजा राम ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी की मारपीट कर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही संगीता को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था . बीते कुछ दिनों से बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा संबंधित लोगों को दी गई थी. अब पोखरा से शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है .शव की हालत काफी खराब और सड़ी-गली होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और शव को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया . चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा .घटना की सूचना मिलते ही बथवरिया थाना और नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी . पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है . प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है . थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत हत्या है या किसी अन्य कारण से हुई है . फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है .घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है . ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है . नैनहा गांव में युवती की संदिग्ध मौत, शव बरामद नहीं, पुलिस जांच में जुटी मधुबनी. नदी थाना क्षेत्र के नैनहा गांव में बीते बुधवार को एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान नैनहा गांव निवासी रुबीना खातून के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवती ने प्रेम-प्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली, जबकि कुछ लोगों के अनुसार उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, उसने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव के बगल में ही युवती के शव को दफनाया गया है.इस सूचना के आधार पर मधुबनी अंचलाधिकारी नंदलाल राम को अवगत कराया गया. इसके बाद पुलिस और सीओ ने मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन की, लेकिन वहां से भी शव बरामद नहीं हो सका. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जब तक शव बरामद कर पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता, तब तक युवती की मौत के कारणों का खुलासा संभव नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण है.इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. शव की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि शव बरामद होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





