अपने पसंदीदा शहर चुनें

सब्जी की खेती के लिए थरुहट के किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
सब्जी की खेती के लिए थरुहट के किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित

सब्जी की खेती के लिए थरुहट क्षेत्र के किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

बगहा. सब्जी की खेती के लिए थरुहट क्षेत्र के किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा. कृषि विभाग की ओर से बगहा दो प्रखंड अंतर्गत 425 एकड़ में सब्जी की खेती की जाएगी. ताकि किसान की आमदनी बढ़ सके. कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर सब्जी का बीज दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड के थरुहट क्षेत्र की एक दर्जन पंचायत के किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 425 एकड़ में सब्जी की खेती होनी है. जिसको लेकर किसानों का चयन करने का निर्देश कृषि कर्मियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर कृषि कर्मी किसानों के बीच बीज का वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि थरुहट विकास योजना के तहत सब्जी बीज प्रखंड को उपलब्ध हो चुका हैं. कमियों को लक्ष्य के अनुरूप किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को नेनुआ, बैगन, कद्दू आदि का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों के बीच अनुदानित दर पर कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर कृषि कर्मियों को अधिक से अधिक किसानों का चयन कर उनका आवेदन विभाग में पोर्टल पर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को 80 प्रतिशत के अनुदान पर कृषि यंत्र दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store