बेतिया. नगर के लाल बाजार क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लाल बाजार से राजदेवढ़ी जाने वाले रास्ते में नजरबाग पार्क के समीप लगे 200 केबीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर का तार एक ओवरलोड ट्रक में फंस गया, जिससे ट्रांसफार्मर के साथ लगे चार बिजली पोल एक के बाद एक धराशायी हो गए. यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक गुजरते समय ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर का तार उसमें उलझ गया. जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा वैसै ही तार के खिंचाव से पोल गिरते चले गए और ट्रांसफार्मर भी नीचे आ गिरा. गनीमत यह रही कि सप्लाई लाइन प्लास्टिक कवर से ढकी हुई थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. यदि तार खुले होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई. बिजली आपूर्ति के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त चारों पोल को बदल दिया गया है तथा ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को भी दुरुस्त कर लिया गया है. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई. इस घटना के कारण लाल बाजार और आसपास के क्षेत्रों में करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने और ऐसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. —————- विभागीय उपेक्षा से व्यवसायिक क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाएं: मनोज लाल बाजार के प्रमुख व्यवसायी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज केशान बताया कि लाल बाजार व्यवसायिक क्षेत्र है. बावजूद इसके ओवरलोड वाहनों की लापरवाह आवाजाही के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. यह संयोग था कि बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई, बिजली व्यवस्था की सुरक्षा जांच और संवेदनशील इलाकों में नियमित निगरानी की मांग की, ताकि भविष्य में जान-माल का नुकसान न हो. —————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





