अपने पसंदीदा शहर चुनें

Road Accident: बेतिया में तेज रफ़्तार का कहर, टेंपो-बोलेरो की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Prabhat Khabar
7 Apr, 2025
Road Accident: बेतिया में तेज रफ़्तार का कहर, टेंपो-बोलेरो की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Road Accident: बेतिया में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. टेंपो-बोलेरो की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

Road Accident: बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन-मंगलपुर सड़क पर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. पेट्रोल पंप के बगल में टेंपो और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई गई है. इस हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

टेंपो-बोलेरो की जोरदार टक्कर

हालांकि ग्रामीणों की मानें तो दो लोगों की मौत की चर्चा है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर एक ही व्यक्ति की मौत होने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नौतन में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. टेंपो मंगलपुर गुदरिया के प्रमोद प्रसाद का, तो बोलेरो पताही मझौलिया का बताया जा रहा है.

मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो बेतिया के तरफ़ से मंगलपुर जा रहा था. वहीं बोलेरो गोपालगंज के थावे से पूजा कर मझौलिया जा रहा था, तभी बनकटवा पेट्रोल पंप के आगे दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इनमें गोपालगंज जिले के थाना यादोंपुर अंतर्गत नवादा गांव की ज्योति देवी, मंगलपुर गुदरिया की लालमती देवी, उमापति देवी, बिहारी महतो, मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलही गांव के दीपक पटेल, रीता देवी नाम शामिल हैं. हालांकि की मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस पहचान करने में जुटी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया चल रहा है. मृतक की पहचान की जा रही है.

Also Read: Bihar Crime: गया में युवक की गोली मारकर हत्या, रोशनगंज के अंबाखार गांव के समीप आहर के पास मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store