अपने पसंदीदा शहर चुनें

नौतनवा खेल मैदान में सिठ्ठी फुटबॉल टीम ने की शानदार जीत, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
नौतनवा खेल मैदान में सिठ्ठी फुटबॉल टीम ने की शानदार जीत, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

स्थानीय प्रखंड के बगही पंचायत अंतर्गत नौतनवा खेल मैदान में चल रहे 16 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सिठ्ठी फुटबॉल टीम ने मंचगवा टीम को 3-0 से पराजित कर प्रभावशाली जीत दर्ज की.

रामनगर. स्थानीय प्रखंड के बगही पंचायत अंतर्गत नौतनवा खेल मैदान में चल रहे 16 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सिठ्ठी फुटबॉल टीम ने मंचगवा टीम को 3-0 से पराजित कर प्रभावशाली जीत दर्ज की. इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मैदान में मौजूद रहे. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने तेज गति और आक्रामक रणनीति के साथ खेलना शुरू किया. सिठ्ठी टीम ने मध्यांतर से पहले एक गोल कर बढ़त बना ली, जिससे उसका मनोबल और मजबूत हो गया. मध्यांतर के बाद सिठ्ठी टीम ने खेल पर पूरी तरह नियंत्रण रखते हुए दो और गोल दागे और मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया. मंचगवा टीम ने भी कई बार पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन सिठ्ठी के मजबूत डिफेंस के सामने सफल नहीं हो सकी. मैच का उद्घाटन आयोजक रवि गुप्ता ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं. मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह लगातार बना रहा. तालियों और नारों से मैदान गूंजता रहा. आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि चार जनवरी को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store