अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bhagalpur News. हर घर नल जल योजना दो साल पहले पूरी, शाहकुंड के 30 टोले अब भी वंचित

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Bhagalpur News. हर घर नल जल योजना दो साल पहले पूरी, शाहकुंड के 30 टोले अब भी वंचित

शाहकुंडके 30 टोले पेयजल से वंचित.

-देरी ने खोली दावों की पोल, हर घर नल जल का लाभ अब भी अधूरा-छूटे टोले-मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए निकाला गया टेंडरहर घर नल जल योजना के पूरा होने के लगभग दो साल बाद भी जिले में कई घर अब तक पेयजल से वंचित हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) इन छूटे घरों तक पानी नहीं पहुंचा सका है. इसकी पुष्टि पीएचइडी पश्चिमी डिविजन द्वारा शाहकुंड प्रखंड के छूटे हुए टोला-मोहल्लों में जलापूर्ति के लिए निकाले गए नए टेंडर से हो रही है.शाहकुंड प्रखंड की पांच पंचायतों के करीब 30 टोला-मोहल्लों में अब तक हर घर नल से जल नहीं पहुंच सका है. योजना के औपचारिक रूप से पूर्ण होने के बावजूद इन इलाकों के लोगों को आज भी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. योजना की इस देरी ने विभागीय दावों पर सवाल खड़े कर दिये हैं और यह साफ कर दिया है कि हर घर नल जल योजना का लाभ जमीनी स्तर पर अब भी अधूरा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन, उनका मोबाइल नंबर स्विच्ड ऑफ मिला.

अब जागा विभाग, एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू

पीएचइडी पश्चिमी डिविजन ने अब इन छूटे क्षेत्रों को कवर करने के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू की है. हालांकि, टेंडर निकलने के बाद भी लोगों को तुरंत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

पानी पहुंचने में भी लगेंगे छह महीने से अधिक समय

कार्य एजेंसी के चयन से लेकर योजना के पूरा होने तक छह महीने से अधिक का समय लगने का अनुमान है. विभाग ने कार्य योजना की निर्धारित अवधि छह महीने रखी है. यदि एजेंसियों ने रुचि दिखायी तो जनवरी के अंत तक चयन हो सकता है, जिसके बाद काम शुरू होगा.

शाहकुंड के इन टोलों में नहीं पहुंचा पानी

बेलथू पंचायत :

बेलथू दक्षिण टोला, मंडल टोला, ठाकुर टोला, बेलथू चौक के नजदीक, सरहा(महादलित टोला), सरहा (यादव टोला), कपसौना(मंडल टोला), बिषणपुर.हरनौत पंचायत :

तालाब पोखरिया, इमादपुर(स्कूल), समस्तीपुर (महादलित टोला) महगनवां, पहाड़पुर (ज्वाखर टोला), ज्वाखर (भैरव टोला) व इमादपुर (अल्पसंख्यक टोला).जगरिया पंचायत :

सहजादपुर(महादलित टोला), सहजादपुर (शर्मा टोला), कैलाशपुर (इस्ट), कैलाशपुर (वेस्ट), चकरमशाह (स्कूल के नजदीक), जगरिया (महादलित टोला) व झंडापुर.सजौर पंचायत :

फतेहपुरगोबराई पंचायत :

भंडारवण(पासवान टोला), भंडारवण (राय टोला), कोल्हाचक, सिंहपुर (ब्राह्मण टोला), मोहनपुर (तांती टोला), ओदाचक, मोहनपुर (रजक टोला)

टेंडर भरने की अंतिम तारीख 10 जनवरी निर्धारित

छूटे हुए हर घर नल जल योजना के लिए एजेंसियों के लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गयी है. निविदा का तकनीकी बिड 10 जनवरी को ही खोली जायेगी और फिर फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store