bhagalpur news. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च

Prabhat Khabar
N/A
bhagalpur news. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हुई बर्बर घटनाओं के विरोध में गुरुवार को सुलतानगंज में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, अजगैबीनाथ धाम के तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया

बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हुई बर्बर घटनाओं के विरोध में गुरुवार को सुलतानगंज में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, अजगैबीनाथ धाम के तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च कृष्णगढ़ हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ, जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो युनूस का पुतला दहन किया गया. आक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की. कार्यक्रम में अजगैबीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक स्वप्निल झा, नगर संयोजक अतुल भारती एवं गौ रक्षक प्रमुख सौरभ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा जरूरी है. आक्रोश मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही. मौके पर छात्र युवा नेता सन्नी चौधरी, सुमित कुमार, बलराम कुमार, विश्वनाथ चौधरी, सत्यम चौधरी, अनूप कुमार, सोमनाथ, सूरज, अमन, रौशन, पुष्पेन्द्र कुमार, सूरज कुमार, सुमित कुमार, शिवेन्दु चौधरी, डब्लू मंडल, गोरख शर्मा, दीपक शर्मा, संजय शर्मा, वीरू कुमार, अनूप चौधरी, नवल कुमार, रॉकी कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store