bhagalpur news. महिला वर्ग में एफसी सरना व पुरुष वर्ग में रेड फाइटर देवरी विजेता

Prabhat Khabar
N/A
bhagalpur news. महिला वर्ग में एफसी सरना व पुरुष वर्ग में रेड फाइटर देवरी विजेता

कहलगांव प्रखंड के उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया

कहलगांव प्रखंड के उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया. इस दौरान महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एफसी वूमेन टाउन क्लब मुंगेर एवं एफसी सरना बुआरीजोर के बीच खेला गया. कड़े संघर्ष के बाद एफसी सरना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की. इसमें सबनम कुमारी को विमेन ऑफ द मैच जबकि टाउन क्लब मुंगेर की कोमल कुमारी को विमेन ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया.

पुरुष वर्ग के फाइनल में एफसी 11 स्टार रानीपुर और रेड फाइटर देवरी भागलपुर के बीच मुकाबला हुआ. इसमें रेड फाइटर देवरी भागलपुर ने 3-2 से जीत हासिल की. रेड फाइटर देवरी के ताला मरांडी को मैन ऑफ द मैच और एफसी 11 स्टार रानीपुर के गोलकीपर गोविंद को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. मैच में रेफरी शंकर कुमार एवं संजय कुमार रहे, जबकि लाइन्समैन की भूमिका अंकज कुमार और अजय सोरेन ने निभाई. कमेंट्री दिवाकर भारती और चंदन कुमार ने की. उद्घाटन सुधीर प्रसाद राम की धर्मपत्नी पुष्पा राम ने किया. टूर्नामेंट की अध्यक्षता इंजीनियर ज्वाला प्रसाद राम ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store