अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Bhumi: पटना में म्यूटेशन के नाम पर ले रहे थे रिश्वत, राजस्वकर्मी रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Bihar Bhumi: पटना में म्यूटेशन के नाम पर ले रहे थे रिश्वत, राजस्वकर्मी रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का एक और मामला सामने आया है. पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के बदले रिश्वत लेते हुए निगरानी ब्यूरो ने राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वह आवेदक से एक लाख रुपये नकद ले रहा था. मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

Bihar Bhumi: पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

जमीन के म्यूटेशन के बदले लाखों की डिमांड करने वाले एक राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने नोटों की गड्डियों के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत हुई इस कार्रवाई ने सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. पकड़े गए राजस्वकर्मी राजा कुमार को अब जेल की सलाखों के पीछे अपनी रातें गुजारनी होंगी.

11 एकड़ जमीन के म्यूटेशन के लिए मांगी गई थी दो लाख की रिश्वत

जहानाबाद जिले के धनौती गांव निवासी रविश कुमार की मसौढ़ी अंचल क्षेत्र में करीब 11 एकड़ जमीन है. जमीन के कागजात में म्यूटेशन के लिए उन्होंने अंचल कार्यालय में आवेदन दे रखा था. आरोप है कि इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले राजस्व कर्मचारी राजा कुमार ने उनसे दो लाख रुपये की मांग की थी. काफी दबाव के बाद सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ.

निगरानी ब्यूरो ने रची जाल बिछाने की पूरी कहानी

रविश कुमार ने रिश्वत देने के बजाय निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया. तय योजना के तहत मंगलवार सुबह जैसे ही राजा कुमार ने अंचल कार्यालय के आरटीपीएस कक्ष में रविश कुमार से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में लिए, धावा दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

कार्यालय परिसर में मचा हड़कंप

राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई. कर्मचारियों और आम लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि कैसे जमीन से जुड़े कामों में आम नागरिकों को महीनों चक्कर लगवाए जाते हैं और फिर रिश्वत की मांग की जाती है.

भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश

निगरानी ब्यूरो की इस कार्रवाई को सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है. अधिकारीयों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच के दौरान यदि अन्य लोग भी शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Also Read: Bihar Bhumi: जमीन खरीदने के लिये जमाबंदी रसीद ही काफी, अन्य दस्तावेज की नहीं पड़ेगी जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store