Advertisement

Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 4 दिनों से धूप गायब, इन जिलों में Cold Day का ऑरेंज अलर्ट, गया में पारा 8°C तक लुढ़का

Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 4 दिनों से धूप गायब, इन जिलों में Cold Day का ऑरेंज अलर्ट, गया में पारा 8°C तक लुढ़का

Bihar Ka Mausam: बिहार इस वक्त जेट स्ट्रीम और कोल्ड डे के दोहरे असर से जूझ रहा है. उत्तर बिहार से गया तक चार दिनों से धूप गायब, घना कोहरा और पछुआ हवा से दिन में भी रात जैसी ठंड, 48 घंटे तक राहत नहीं.

Bihar Ka Mausam: चार दिन से सूरज नहीं निकला है, दिन में भी हाथ-पैर सुन्न हैं और गलन अलाव को भी बेअसर कर रही है. जेट स्ट्रीम की सक्रियता ने बिहार में कोल्ड डे और घने कोहरे का दौर और खतरनाक बना दिया है. उत्तर बिहार से लेकर गया तक जेट स्ट्रीम की सक्रियता, पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.

IMD ने अगले 48 घंटों तक कोल्ड डे और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. हालात ऐसे हैं कि दिन और रात के तापमान में फर्क लगभग खत्म हो गया है और लोग दिन में भी रात जैसी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं.

जेट स्ट्रीम का असर- चार दिन से धूप लापता

IMD के वैज्ञानिक डॉ. ए के सत्तार के अनुसार, वायुमंडल के ऊपरी हिस्से (करीब 9 से 16 किमी ऊंचाई) में सक्रिय जेट स्ट्रीम के कारण ठंडी ध्रुवीय हवाएं सीधे मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं.

इसका नतीजा यह हुआ है कि पिछले 96 घंटों से उत्तर बिहार समेत राज्य के बड़े हिस्से में धूप के दर्शन नहीं हुए. पूरे दिन कोहरे और धुंध की चादर छाई रहती है, जिससे अधिकतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है.

लुढ़कता पारा और पछुआ हवाओं की मार

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पछुआ हवा की रफ्तार भले ही औसतन 4.2 किमी प्रति घंटा रही हो, लेकिन हवा में मौजूद ठंडक ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो सामान्य से करीब 6.4 डिग्री कम है. व

हीं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन और रात के तापमान के बीच बेहद कम अंतर के कारण पूरे दिन कनकनी बनी हुई है.

दिन-रात का फर्क खत्म, बढ़ी गलन

राज्य के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर डेढ़ से चार डिग्री तक सिमट गया है. मुजफ्फरपुर में यह अंतर महज डेढ़ डिग्री रहा, सुपौल में तीन डिग्री, जबकि पटना और भागलपुर में चार डिग्री का फर्क दर्ज किया गया. यही वजह है कि दिन में भी लोगों को रात जैसी ठंड का अहसास हो रहा है.

गया सबसे ठंडा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी

रविवार को बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं घने कोहरे के कारण गया में न्यूनतम विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई. पूरे राज्य में औसत अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहा, जबकि केवल किशनगंज ऐसा जिला रहा जहां तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD पटना ने राज्य के अधिकतर हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद में शीत दिवस जैसी स्थिति की चेतावनी दी गई है. वहीं उत्तर-पश्चिम बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर में कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले दो दिनों तक सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रह सकता है.

कब मिलेगी ठंड से राहत?

IMD के अनुसार अगले 48 घंटों तक राहत के आसार नहीं हैं. इसके बाद ही तापमान में आंशिक सुधार और धूप निकलने की उम्मीद की जा सकती है. फिलहाल लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

Also Read: 22 December Top 20 News: राष्ट्रपति ने G RAM G बिल को दी मंजूरी, उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

Advertisement
Pratyush Prashant

लेखक के बारे में

Pratyush Prashant

Contributor

कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement