अपने पसंदीदा शहर चुनें

उड़ियानगंज मध्य विद्यालय में तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से टला हादसा

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
उड़ियानगंज मध्य विद्यालय में तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से टला हादसा

डुमरांव प्रखंड अंतर्गत छतनवार पंचायत के उड़ियानगंज मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई,

डुमरांव. डुमरांव प्रखंड अंतर्गत छतनवार पंचायत के उड़ियानगंज मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की अचानक तबीयत खराब हो गयी और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. सहपाठी बच्चे घबरा गये, वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल बच्चियों को संभाला और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह प्रार्थना सभा के कुछ देर बाद ही तीनों छात्राओं को चक्कर आने लगा. देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गयी. इस अप्रत्याशित घटना से विद्यालय में मौजूद बच्चों में डर का माहौल बन गया. शिक्षकों ने तत्काल अन्य बच्चों को कक्षा में बैठाया और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने बिना देर किए निजी अस्पताल में तीनों बच्चियों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा. इसी दौरान विद्यालय में मौजूद ग्रामीणों और अभिभावकों को भी सूचना दी गयी. कुछ ही समय में स्थानीय लोग विद्यालय पहुंचने लगे और बच्चियों की हालत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही डुमरांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय को मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया. बीडीओ के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर बी प्रसाद के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम विद्यालय पहुंची. टीम ने विद्यालय परिसर में ही बच्चियों की विधिवत जांच और इलाज किया. मौके पर मौजूद डॉ आर बी प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की गंभीर बीमारी या विषाक्त भोजन का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा ठंड के मौसम और लापरवाही से स्वास्थ्य पर पड़े प्रभाव के कारण बच्चियों की हालत बिगड़ी. डॉ आरबी प्रसाद के अनुसार, दो छात्राएं सुबह खाली पेट ही विद्यालय पहुंची थीं, जबकि एक छात्रा ने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं पहन रखे थे. ठंड, कमजोरी और खाली पेट होने की वजह से उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गई. स्वास्थ्य टीम ने बच्चियों को ग्लूकोज और आवश्यक दवाइयां देने के साथ साथ कुछ देर निगरानी में रखा. थोड़ी ही देर में तीनों छात्राओं की हालत में सुधार देखने को मिला और उन्हें होश आ गया. इसके बाद राहत की सांस ली गई. डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है. घटना की सूचना मिलने पर बच्चियों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गये. शुरुआत में अभिभावक काफी घबराए हुए थे, लेकिन जब डॉक्टरों ने पूरी स्थिति स्पष्ट की और बच्चियों की हालत सामान्य बताई, तब जाकर उन्हें संतोष हुआ. फिलहाल, उड़ियानगंज मध्य विद्यालय में स्थिति पूरी तरह सामान्य बतायी जा रही है. तीनों छात्राएं अब स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय सलाह के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store