चौसा. ब्लॉक कैम्पस में मुखिया पति द्वारा पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज, मारपीट का प्रयास और जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत सचिव संजय कुमार ने मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत कर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. जिसमें संजय कुमार ने कहा है कि वे चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया के प्रभारी पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं. उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत पलिया के मुखिया पति उपेंद्र सिंह द्वारा लगातार सरकारी राशि के दुरुपयोग का दबाव बनाया जा रहा है. वे नियमानुसार रॉयल्टी, लेबर शेष, स्वामित्व शुल्क, ब्याज सहित अन्य मदों की गणना कर राशि खर्च करने की सलाह देते रहे हैं, लेकिन मुखिया पति द्वारा नियम विरुद्ध विभिन्न मदों में जबरन राशि खर्च कराने का दबाव बनाया जाता है. जिसको लेकर 18 दिसंबर 2025 को अपराह्न लगभग 1:30 बजे चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया पति अचानक पहुंचे और हमारे साथ गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर खींचने लगे तथा जान से मारने की भी धमकी दी. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना की मामले की जांच में जूट गयी है. इस संबंध में जब पलियां ग्राम पंचायत के मुखिया पति उपेंद्र सिंह से जब संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि पंचायत सचिव द्वारा लगाया गया सभी आरोप सरासर गलत और निरर्थक है. पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में काफी कम आते हैं. ऐसे में पंचायत का विकास कार्य काफी अवरुद्ध हो चुका है. किसी भी कार्य को लेकर जब फोन किया जाता है तो अक्सर अपनी समस्या बताकर टाल देते हैं. सचिव के ग्राम पंचायत में नही आने से आम जनता को भी काफी परेशानी उठनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





