बक्सर. भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह में उन्हें आदर के साथ याद किया गया और भोजपुरी संस्कृति व भाषा के उत्थान में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया गया. शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित रेडक्रॉस भवन में गुरुवार की शाम डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर (डाब) के तत्वाधान में समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें भिखारी ठाकुर क्रांति -दर्शिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्व भिखारी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन चिकित्सक सह साहित्यकार डाॅ महेंद्र प्रसाद एवं साहित्यकार डाॅ अरुण मोहन भारवि ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र के समक्ष देसी व्यंजनों का 56 भोग लगाकर और केक काटकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन ””””डाब”””” के अध्यक्ष व आयकर अधिवक्ता सह रंगकर्मी सुरेश संगम ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ अरुण मोहन भारवि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, रेडक्रॉस के सचिव डाॅ श्रवण कुमार तिवारी, लायंस क्लब आफ बक्सर गैंगेज के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह व पत्रकार डाॅ शशांक शेखर उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश संगम ने कहा कि डाब संस्था के माध्यम से 32 वर्षो से कलाकारों की समस्याओं के समाधान, उत्थान व विकास हेतु वे निरन्तर प्रयासरत हैं. डाब सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भोजपुरी कलाकारों को सदैव बड़ा मंच प्रदान करता आ रहा है. इस क्रम में कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर रचित कई गीतों को भी सुनाया गया. इस क्रम में कार्यक्रम के संयोजक प्रख्यात भोजपुरी गायक व नायक गोपाल राय द्वारा गाए गए विरह गीत ने सभी को भाव विभोर कर दिया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए संस्था की तरफ से मोमेंटो एव पगड़ी से सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस के सचिव डाॅ श्रवण कुमार तिवारी ने किया. संगोष्ठी में डाब के महासचिव हरिशंकर गुप्ता, रामस्वरूप अग्रवाल, बैकुंठनाथ शर्मा, साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, बैरागी जी, रवि वर्मा, पंकज सिंह, अरविंद कुमार, मंटू कुमार, महेश प्रसाद जायसवाल, राजेश केसरी, अभिषेक जायसवाल, मोनू जायसवाल, डाॅ जी कुमारी, अनीशा राय, तनीशा राय, शिवजी चौरसिया, संजय कुमार गुप्ता व अजय वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





