डुमरांव. डुमरांव नगर स्थित अतिथि गृह के सभागार में शुक्रवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने निभायी. कार्यक्रम का मंच संचालन राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बीते विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने वालों में पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ तथा जीविका दीदियां शामिल रहीं, जिन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों तथा मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति तत्पर और सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की सतर्कता, जागरूकता और बेहतर समन्वय के कारण डुमरांव तथा ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की बड़ी घटना या झड़प नहीं हुई, जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पूर्व ही विस्तृत योजना बनाकर कार्य किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. प्रशासन, पुलिस और चुनाव से जुड़े सभी कर्मियों के सामूहिक प्रयास का ही यह परिणाम है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. इसी खुशी और सराहना के रूप में चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार, डुमरांव, सिमरी, चक्की व केसठ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, फायर ब्रिगेड पदाधिकारी, डुमरांव थाना प्रभारी, नया भोजपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार, सिमरी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





