सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सहियार से एकौना जाने वाली मुख्य सड़क पर एकौना गांव में सड़क पर भारी जलजमाव की वजह से सड़क की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि लोगों के लिए किसी नरक से कम नहीं है. सड़क पर गांव के नाली का पानी बहने से यह सड़क कीचड, गड्ढे और जलजमाव के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चाहे अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी इसी रास्ते से प्रत्येक दिन आते-जाते हैं,लेकिन कोई भी अधिकारी जलजमाव के समाधान के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. सड़क की हालत ऐसी है कि स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को इस रास्ते से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है. स्थानीय मुखिया अशोक राय द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों से समस्या की समाधान हेतु गुहार लगाया जा चुका है. विगत दिनों मुखिया अशोक राय द्वारा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से भी मिल कर जलजमाव जैसी समस्या की निदान हेतु गुहार लगाया गया है. लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन हीं मिला है. जलजमाव जैसी समस्या का जिम्मेदारों द्वारा समाधान नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों को जलजमाव की वजह से बीमारी फैलने का डर सता रहा है. अन्य गांवों के राहगीर रास्ता बदल कर आवागमन करने के लिए विवश हैं. एकौना, दुबौली, खरहाटांड, इंग्लिश डेरा, निमौवा, महरौली सहित अन्य गांव के लोग आवागमन करने में परेशानियों से जूझ रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर बेपरवाह बने हुए हैं. गांव के मुख्य सड़क पर नाली नहीं बनने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. गंदा पानी से निकल रहे सरांध से आसपास के लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है. आवागमन के दौरान कई राहगीर गंदा पानी में फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी व उपमुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी जलजमाव की समस्या यथावत बनी हुई है. ग्रामीण प्रशासन के संवेदनशीलता पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





